Vistaar NEWS

AAP विधायक Amanatullah Khan की बढ़ी मुश्किलें, कुर्की की तैयारी में नोएडा पुलिस

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan ( फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस नोएडा पेट्रोल पंप पर हमला मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए तैयार है. नोएडा की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल, आप विधायक को उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वे नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो पुलिस अदालत के आदेश के अनुसार उनकी संपत्ति कुर्क करने की अपनी मुहिम तेज करेगी.

बता दें कि इससे पहले अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन स्थानीय अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. कुछ दिन पहले नोएडा पुलिस ने आप विधायक के आवास पर ‘लापता’ पोस्टर भी लगाए थे. नोएडा पुलिस की एक टीम दोनों से पूछताछ करने के लिए उनके ओखला आवास पर गई थी, लेकिन वे घर पर नहीं मिले, न ही उनसे फोन पर संपर्क हो सका.

नोएडा में विधायक के बेटे ने की थी मारपीट

आप विधायक और उनके बेटे पर नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था. अमानतुल्लाह खान के बेटे और उनके सहयोगियों ने सेक्टर 95 में नोएडा के एक पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारियों की पिटाई की थी. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद पानी को तरसे दिल्ली के लोग, बीजेपी ने प्रदर्शन कर सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ फरार

दिनदहाड़े हुई हिंसा के बाद आप विधायक के बेटे और सहयोगियों पर नोएडा पुलिस ने अव्यवस्था फैलाने का मामला दर्ज किया. बाद में अमानतुल्लाह भी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों से हाथापाई की. गौरतलब है कि नोएडा पुलिस पिछले कुछ दिनों से दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. दोनों के खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी है.

Exit mobile version