Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जाने से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है. उसने लॉरेंस गैंग के नाम पर यूएई के नंबर से पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी. पूर्णिया पुलिस ने उसे दिल्ली से अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम महेश पांडेय है. आरोपी ने यूएई में रह रही अपनी साली के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को धमकी दी थी.
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबरें प्रसारित हो रही थीं. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई. इस दौरान जानकारी मिली की जिसने पप्पू यादव को धमकी दी, उसका नाम महेश पांडेय है और वह दिल्ली का रहने वाला है. उसे दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बने प्रोडक्ट्स पर कन्नड़ में करनी होगी लेबलिंग, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बड़ा फैसला
कई विधायकों और सांसदों से आरोपी का संपर्क
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी महेश पांडेय पूर्व में कुछ सांसद और विधायकों के यहां काम कर चुका है. वह कुछ समय पहले यूएई घूमने गया था. वहां पर उसकी साली रहती है. उसने यूएई में साले के नाम से एक सिम ली थी. जब तक वह वहां रहा, तो इसका इस्तेमाल किया. भारत लौटने पर उसने अपनी साली को सिम नहीं लौटाई. फिर भारत में उसने यूएई नंबर से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उसे चलाने लगा.
सांसद @pappuyadavjapl को #LawrenceBishnoiGang के नाम से फोन पर धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार. दुबई का सिम और मोबाइल बरामद. पूर्णिया एसपी ने किया खुलासा. प्रारंभिक जांच में #लॉरेंस_बिश्नोई से कोई संबंध नहीं. अभी पूछताछ जारी. #PappuYadav #BiharNews #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/tvj72nw4bv
— Abhinandan Pandey (@Abhinan78323281) November 2, 2024
लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं- पुलिस
इसी बीच एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का बयान उसने खबरों में देखा. फिर उसने पप्पू यादव का इंटरनेट से नंबर निकालकर यूएई वाले व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज भेजा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से यूएई नंबर की सिम और मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि उसका लॉरेंस बिश्नोईसे कोई कनेक्शन नहीं है.