Adani Stock: बीते शनिवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज सोमवार को शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन ये शुरुआती कारोबार तक ही सीमित रहा. लाल निशान पर ओपनिंग के घंटे भर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी ने जोरदार रफ्तार पकड़ ली. इस बीच अडानी के शेयरों की बात करें, तो इस बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का ज्यादा असर इनपर दिखाई नहीं दिया. ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए पलटी मारकर ग्रीन जोन में एंट्री ले ली.
गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और सोमवार को शुरुआती कारोबार में सभी दस के दस शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहे थे. लेकिन एक ओर जहां Sensex-Nifty ने पलटी मारी, तो वहीं अडानी की चाल भी बदली. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया था, लेकिन दोपहर 2 बजे के आस-पास ये उछाल मारते हुए अचानक ग्रीन जोन में आ गया और 1667.50 रुपये तक टूटने के बाद 1815 रुपये स्तर तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- ‘भारत में आर्थिक अस्थिरता की साजिश’, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर BJP का बयान, कहा- ये कांग्रेस की चाल है
रेड से ग्रीन जोन में पहुंचा कंपनी का शेयर
अडानी ग्रीन के साथ ही गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट का शेयर भी सेंसेक्स-निफ्टी के कदम से कदम मिलाते हुए रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में कारोबार करता हुआ नजर आया. खबर लिखे जाने तक अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.20 फीसदी की तेजी लेते हुए 641 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं बात करें शुरुआती कारोबार में इसकी परफॉर्मेंस के बारे में तो ये 617.75 रुपये के स्तर तक टूटा था.
अडानी ग्रुप के दूसरे शेयर का हाल
इस बीच Adani Group की अन्य कंपनियों के शेयरों की बात करें तो अडानी इंटरप्राइजेज (-1.40%), अडानी शेयर (-0.49%), अडानी गैस (-3.75%), अडानी विल्मर (-2.56%), अडानी एनर्जी (-3.33%), Adani Port Share (-1.32%), अंबुजा सीमेंट (-0.97%) और एनडीटीवी (-2.60%) गिरकर कारोबार कर रहे थे.
तेज रफ्तार से बढ़ा सेंसेक्स
स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ बीएसई का सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,330.12 के लेवल पर शुरुआत की. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बीते शनिवार को जारी की गई अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखेगा, तो शुरुआती कारोबार में ये दिखाई भी दिया. लेकिन Hindenburg का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा और सुबह 11 बजते-बजते बाजार रिकवरी मूड में आ गया. वहीं दोपहर 2 बजे तक ये 262.55 अंक की तेजी के साथ 79,968.46 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 50 अंक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.