Vistaar NEWS

यूपी में कलह, झारखंड में मारपीट… लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद BJP में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Chhattisgarh News

बीजेपी फाइल फोटो

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा 272 नहीं छू सकी हैं. इसके बाद से बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इतना ही नहीं झारखंड में तो बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट की भी खबर है.

यूपी से सामने आई कलह

उत्तर प्रदेश की सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता व निवर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा हार गए हैं. वह लगातार दो बार 2014 और 2019 में इस सीट से सांसद रहे हैं. कुशवाहा को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने 3573 वोटों से हराया है. इस बीच कुशवाहा ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया बीजेपी के अध्यक्ष संजय यादव हार के पीछे साजिश में शामिल थे. उधर, विजय लक्ष्मी गौतम ने आरोप को खारिज करते हुए कहा, “हमने ईमानदारी से जीतने के लिए कोशिश की थी. हार के पीछे क्या कारण हैं, पार्टी इसकी समीक्षा करेगी.”

झारखंड में हुई मारपीट

झारखंड बीजेपी में भी बवाल मचा हुआ है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दुमका संसदीय सीट से हार का ठीकरा स्थानीय बीजेपी नेताओं पर फोड़ा है. उन्होंने पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी व सारठ से विधायक रणधीर सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. उधर, सीता सोरेन के आरोप पर बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा, “हमें किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. हम पार्टी के लिए कितने वफादार हैं, ये साबित करने की जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ेंः क्यों राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट? जानिए यूपी को लेकर कांग्रेस का फ्यूचर प्लान

वहीं, गोड्डा सीट से भले ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पुनः जीत का परचम फहराया है लेकिन जीत का मार्जिन कम रहा है. देवघर क्षेत्र में निशिकांत दुबे को 2019 में 75 हजार वोट की बढ़त मिली थी. इस बार यह आंकड़ा घटकर 41 हजार पर आ गया है. सूत्रों के अनुसार, इसी को लेकर सोमवार को देवघर के एक होटल में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें निशिकांत दुबे और विधायक नारायण दास के समर्थक आपस में भिड़ गए. दास ने आरोप लगाया है कि सांसद के समर्थकों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की.

लोकसभा चुनाव में किसका-कैसा रहा प्रदर्शन?

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जनता दल यूनाइटेड को 12, शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) को 8, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 5, युवजन श्रमिक रयाथु कांग्रेस पार्टी को 4, राष्ट्रीय जनता दल को 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3, आम आदमी पार्टी को 3, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 3, जनसेना पार्टी को 2, सीपीआई(एमएल)(एल) को 2, जनता दल (सेक्युलर) को 2, विदुथलाई चिरूथईगल काची को 2, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 2, राष्ट्रीय लोक दल को 2 और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीटों पर सफलता मिली हैं.

वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी- लिबरल को 1,  हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1, केरल कांग्रेस को 1, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1, वॉइस ऑफ़ द पीपल पार्टी को 1, जोरम पीपुल्स मुवमेंट को 1, शिरोमणि अकाली दल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1, भारत आदिवासी पार्टी को 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1, मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम को 1, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 1, अपना दल (सोनेलाल)  को 1, आजसु पार्टी को 1, एआईएमआईएम को 1 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.

Exit mobile version