Vistaar NEWS

लोकसभा में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाए ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे, BJP ने कहा, यह संविधान के खिलाफ- VIDEO

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवौसी ( हैदराबाद सांसद )

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. इसके बाद वह जय भीम, जय मीम, और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. शपथ के बाद उन्होंने सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम, जय तेलंगाना और आखिरी में जय फिलस्तीन का नारा लगाया. ओवैसी ने 5वीं बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा.

शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सियासत शुरू हो गई है, जब ओवैसी से पूछा गया कि आपने जो नारा दिया उसका विरोध हो रहा है, इस पर AIMIM प्रमुख ने जवाब दिया कि किसने क्या कहा क्या नहीं कहा, सब कुछ आपके सामने है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन… साथ ही कहा कि सबने क्या-क्या कहा वो भी सुनिए. ओवैसी ने कहा कि यह कैसे खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं.

ये भी पढ़ें- ‘दोनों ने मिलकर इतने संशोधन कर दिए कि…’, संविधान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पर बरसीं बसपा सुप्रीमो मायावती

मुझे जो कहना था मैंने वह कह दिया- ओवैसी

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने ओवैसी के इस नारे का विरोध किया. साथ ही इसे रिकॉर्ड से हटाने की मांग भी की है, इस बारे में ओवैसी ने कहा कि वो (जी किशन रेड्डी) विरोध करते हैं, उनका ये काम है. हमने जो कहना था वो कह दिया है. हम उन्हें खुश करने के लिए कुछ क्यों कहेंगे? वहीं, बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस देश की संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का जो नारा लगाया गया, वो पूरी तरह से गलत है.

संविधान के खिलाफ नारेबाजी करना गलत- रेड्डी

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वह (ओवैसी) एक तरफ संविधान की बात करते हैं, दूसरी तरफ संविधान के खिलाफ नारेबाजी करना. साथ ही भारत में रहकर फिलिस्तीन का गाना गाना, पूरी तरह से गलत है. ऐसी घटनाओं से इन लोगों का असली चेहरा सामने आता है. ये लोग हर दिन हर विषय पर ऐसी हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि वह लोकसभा में ऐसे नारे लगाने वालों को पहचाने.

Exit mobile version