Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवाएं जहरीली हो गई हैं. राजधानी में आतिशबाजी के कारण प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है. जहरीली हवा ने एक बार फिर सांसों की चिंता बढ़ा दी है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया. दिवाली के दिन हुई दिल्ली में आतिशबाजी के कारण अगले दिन मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली के कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा.
Post-Diwali smog pushes Delhi air quality to ‘very poor’; other cities also affected
Read @ANI Story | https://t.co/iKEVNu3FvM#Delhi #Smog #Diwali #Pollution pic.twitter.com/WD7dtlPCpH
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2024
Central Pollution Control Board के मुताबिक राजधानी में सुबह 6 बजे तक विभिन्न इलाकों के AQI का स्तर बेहद खराब रहा. अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में AQI 375 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: बृजभूषण ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘बहुत बड़े बाहुबली हैं, 3-4 कुंतल वजन है उनक…अब मांग रहे सिक्योरटी’
बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था. हालांकि रात 1 बजे के बाद पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में काफी गिरावट आई.
दिल्ली के विवेक विहार में यह स्तर 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया, जो तय सीमा से 30 गुना अधिक है. वहीं, नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया है. जो पीएम 2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना अधिक है.
दमकल को 318 कॉल्स
दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग को आग लगने की कुल 318 कॉल्स मिली. इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं. दमकल के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं.
दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली होती जा रही है. AQI लगातार खराब श्रेणी में बना रह रहा है. हालांकि पिछले दो दिन से हालात में हल्के सुधार हुए थे. लेकिन, दिवाली पर AQI में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है.