Sunetra Pawar News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा का चुनाव लड़ रही हैं. सुनेत्रा पवार चूंकि मैदान में एकमात्र उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. इस बीच उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के रूप में मुंबई में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पुणे पहुंचने पर स्थानीय एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्रालय में जगह मिलने पर वह प्रस्ताव स्वीकार करेंगी? इस पर सुनेत्रा पवार ने कहा, ”बेशक, अगर मौका मिला तो मैं निश्चित तौर पर मौके का फायदा उठाऊंगी”.
बारामती से हार गई थीं लोकसभा चुनाव
बता दें कि सुनेत्रा पवार हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी ननद और एनसीपी (शरद पवार) के चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से हार गई थीं. वहीं, इसके बाद सुनेत्रा ने एनसीपी की ओर से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के साथ ही पार्टी ने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है.
महाराष्ट्र में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि 2019 में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, लेकिन आंतरिक संघर्ष के कारण शिवसेना अलग हो गई थी. इसके बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी नाम का एक नया गठबंधन बनाया और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
वहीं, 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर ली. उन्होंने अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर भाजपा के साथ सरकार बनाई और नए मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया.
ये भी पढ़ेंः “जिन्होंने राम की भक्ति की वो सत्ता में हैं, और…”, BJP को अहंकारी बताने वाले RSS नेता इंद्रेश कुमार की सफाई
प्रफुल्ल पटेल ने दिया था इस्तीफा
महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुई हैं. पटेल ने राज्यसभा की जिस सीट से इस्तीफा दिया है, उस सीट के कार्यकाल में चार साल बाकी हैं. निर्वाचन आयोग ने फरवरी में पटेल द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की घोषणा की थी. नए राज्यसभा सांसद का चुनाव राज्य के विधायकों द्वारा किया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास दो सत्तारूढ़ सहयोगियों भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की मदद से सीट जीतने की पूरी ताकत है. राज्यसभा सीट के लिए 25 जून को मतदान होना है.