Vistaar NEWS

‘खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी नहीं चुन पा रही अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष’, अखिलेश ने कसा तंज तो अमित शाह ने दिया ये जवाब

Amit Shah And Akhilesh Yadav

अमित शाह और अखिलेश यादव

Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है. इस दौरान जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बिल पर अपना पॉइंट रखने का मौका मिला तो उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर चुटकी ली. जिसका करारा जवाब अमित शाह ने सदन में ही दिया. बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा- ‘खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है.’

अखिलेश के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेहस्ते हुए करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘चूंकि अखिलेश जी ने मुस्कुराते ही सवाल किया है तो मैं भी उन्हें मुस्कुराते हुए ही जवाब देना चाहूंगा.’ अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष के चयन पर जवाब देते हुए कहा- ‘मैं समझाता हूं तरीका. यहां सामने जितनी पार्टियां बैठी हैं, उनके परिवार के लोग ही अध्यक्ष चुनते हैं. लेकिन हमारे यहां 12 करोड़ लोगों के बीच से चुनाव होता है. आपके यहां तो परिवार के 5 लोग ही अध्यक्ष चुनते हैं.’

बीजेपी में मुकाबला- अखिलेश यादव

शाह ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव अगले 25 साल तक अध्यक्ष रहेंगे. इस पलटवार पर अखिलेश भी मुस्कुराने लगे और अभिवादन किया. वक्फ बिल पर चर्चा में अखिलेश यादव ने कहा- ‘बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है. उन्होंने रविशंकर प्रसाद की बहुत सी बातों से सहमति जताई और कहा कि जो एक्स कांग्रेस वाले हैं, वो ज्यादा बोल रहे हैं. जो बिल पेश हुआ है, उसको जितना समझ पा रहा हूं, मंत्री जी ने कहा कि उम्मीद है ये. हिंदी या अंग्रेजी में भी नहीं समझ पा रहा हूं कि उम्मीद है ये- यूनिफाइड वक्फ. ये बिल लाया जा रहा है, बीजेपी में ये मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है.’

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल संसद में पारित हुआ तो करेंगे देशव्यापी आंदोलन, AIMPLB ने दी चेतावनी

अखिलेश ने आगे कहा- ‘नाकामी का ये पर्दा है वक्फ बिल. एक ये बहुत तैयारी के साथ फैसला लेकर आए थे कि आधी रात के बाद नोट नहीं चलेंगे. उस नोटबंदी नाकामी के बारे में भी तो चर्चा हो जाए कि अभी भी जाने कितना रुपया निकल के आ रहा है. नाकामी बेरोजगारी, महंगाई, किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए, उसकी भी है.’

Exit mobile version