Vistaar NEWS

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच क्या है भारत का एक्शन प्लान? विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में दी ब्रीफिंग

all party meet

बांग्लादेश हिंसा के बीच भारत में सर्वदलीय बैठक

All Party Meet on Bangladesh Violence: आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर बांग्लादेश में जारी प्रदर्शन हिंसक रूप से चुका है और अब तक इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बांग्लादेश में हालात इस कदर बेकाबू हो गए हैं कि देश की पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत में शरण लेनी पड़ी है. शेख हसीना फिलहाल हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे यूके से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही हैं. इस बीच, भारत में भी हलचल बढ़ी हुई है और बांग्लादेश के हालात पर ब्रीफ करने के लिए मंगलवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जहां विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

विदेश मंत्री ने राजनीतिक दलों को किया ब्रीफ

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों को ब्रीफ किया और बांग्लादेश में मौजूद भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही. जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 13000 भारतीय हैं. भारत सरकार वहां के हालात पर नजदीकी निगाह बनाए हुए है. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि उनको एयरलिफ्ट करना पड़े. वहां से करीब 8 हजार भारतीय स्वदेश आ चुके हैं.


बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण लेंगी, फिलहाल इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने हसीना से संक्षिप्त चर्चा की है और लेकिन उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर कुछ तय नहीं किया है. फिलहाल, शेख हसीना हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं.

सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सांसद राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, सपा सांसद रामगोपाल यादव और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के अलावा डीएमके, राजद, बीजेडी, टीडीपी समेत कई दलों के नेता शामिल हुए. वहीं इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

प्रदर्शनकारियों ने जेल से 500 कैदियों को रिहा करा दिया

बता दें कि बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं. सेना की अपील के बाद भी प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने नॉर्थ बांग्लादेश जिले शेरपुर की जेल से करीब 500 कैदियों को रिहा करा दिया. इसके अलावा, जेसोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत​ हो गई. जिस होटल में आगजनी हुई वह आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का बताया जा रहा है. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अवामी लीग के सांसद मशरफे मुर्तजा के घर में भी तोड़फोड़ की है.

हिंदुओं के घरों को बनाया जा रहा निशाना

आरक्षण को लेकर जारी प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया है. कई हिंदुओं के घरों और उनकी दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले किए गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की और लूटपाट की. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें हिंदू लोग अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version