Priyanka Gandhi: शुक्रवार, 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का 14वां दिन रहा. वायनाड से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सदन में अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान प्रियंका पूरे फॉर्म में दिखीं. अपने पहले भाषण के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब प्रियंका के भाषण पर भाजपा सांसदों ने जम कर चुटकी ली.
खुद की सरकार पर प्रियंका ने उठाए सवाल
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन प्रियंका ने अपने भाषण में हिमाचल में सरकार को घेर लिया. फिर क्या था भाजपा सांसदों को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया. प्रियंका ने अपने भाषण में कहा- ‘देश का किसान भगवान भरोसे है. हिमाचल में जितने कानून बने हैं उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं. सेब के किसान रो रहे हैं. एक व्यक्ति के लिए सबकुछ बदला जा रहा है.’ अब भाजपा नेता प्रियंका के इस भाषण का क्लिप एक्स पर पोस्ट कर मजे ले रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा- ‘जनता का दर्द फिलहाल आलाकमान तक पहुंचा, खुद की अंधेरगर्दी का सच आज जबान से निकला. संसद में अपने पहले ही भाषण में हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेरतीं प्रियंका गांधी जी…’
इसके अलावा भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा- ‘श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने भी आज हिमाचल की कांग्रेस सरकार का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया.’ संबित पत्र ने एक्स पर लिखा- ‘आज हिमाचल प्रदेश के किसान कांग्रेस सरकार से त्रस्त हैं, यह खुद प्रियंका वाड्रा ने स्वीकार किया.’
भाजपा को घेरती दिखी प्रियंका
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दे रही थी. उन्होंने संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कई मुद्दों का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा. उनके भाषण के दौरान उनके बड़े भाई राहुल गांधी उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए. यहां तक उनके बोलने के दौरान लोकसभा का कैमरा कहां लगा है इसका भी ध्यान रख रहे थे.
प्रियंका गांधी ने भाषण के दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष राजनीतिक फायदे के लिए संविधान को छोड़िए देश की एकता को भी ये रख नहीं सकते. इसकी सुरक्षा नहीं कर सकते. प्रियंका ने संभल और मणिपुर पर भी सरकार को घेरा.
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के एक्टर Allu Arjun गिरफ्तार, हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
प्रियंका गांधी ने अपने पहले भाषण में संविधान को लेकर भी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत का संविधान RSS का विधान नहीं है. उन्होंने कहा, हमारा संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है. इंसाफ और उम्मीद की ज्योत है. इस संविधान ने हर एक देशवासी को यह अधिकार दिया कि वो सरकार बना सकता है और गिरा भी सकता है. हमारा संविधान न्याय की गारंटी देता है.
प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज के राजा भेष तो बदलते हैं, लेकिन उनके पास जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है. ना ही उनमें आलोचना सुनने की ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है, लेकिन डर फैलाने वाले आज खुद भय में जी रहे हैं.