Himachal Political Crisis: 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव के बाद आए नतीजों से शुरू हुआ हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हिमाचल में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सोलन जिले की जनता को 88 करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात दी. धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने क्रॉस वोटिंग करने वालों 6 कांग्रेस विधायकों पर जमकर बरसे और उनको काला नाग तक बता दिया.
पार्टी और निशान के साथ गद्दारी- CM Sukhu
शुक्रवार, 1 मार्च सीएम सुक्खू ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत सरकार गिराने की कोशिश की है, लेकिन मैं उन लोगों से डरता नहीं हूं. जो विधायक अपना ईमान बेच दें वह अपने क्षेत्र के लोगों का क्या भला करेंगे. उन्होंने पार्टी और निशान के साथ गद्दारी की है. उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता और जो कांग्रेस पार्टी के काले नाग थे, उन्होंने अपना ईमान को बेच दिया. 28 तारीख को बजट पास होना था, 27 तारीख को स्पीकर के पास जाकर उन्हें धमकाया गया.’
उन्हें CRPF और हरियाणा पुलिस मिली- CM Sukhu
कांग्रेस के बागी विधायकों पर बड़ा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जिन 6 काले नागों ने गद्दारी की, वह सड़क रास्ते से नहीं आए. उन्हें CRPF और हरियाणा पुलिस मिली. हेलीकॉप्टर भी उन्हें मिले. वह हेलीकॉप्टर से आए और बजट में अंदर कांग्रेस के पक्ष में नहीं बैठे. उस बजट में गरीबों के लिए योजनाएं थी. उन्होंने दावा किया कि लोग गरीब आदमी का शोषण करके पैसे के दम पर राजनीति में आते हैं, विधायक बनते हैं और फिर शोषण करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मैं राजनीतिक षड्यंत्रों का शिकार नहीं होना चाहता हूं