भाषा विवाद के बीच Tamil Nadu की स्टालिन सरकार ने बजट से हटा दिया ₹ का सिंबल, बढ़ सकता है टकराव
एमके स्टालिन
Tamil Nadu: नई शिक्षा नीति के तहत 3 भाषा की पढ़ाई को लेकर तमिलनाडु में विवाद छिड़ा हुआ है. इसी बीच तमिलनाडु की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से ‘₹’ का सिंबल हटा दिया है. तमिल सरकार ने अब उसकी जगह ‘ரூ’ सिंबल का इस्तेमाल किया है.
बता दें UPA की सरकार के समय से ‘₹’ का सिंबल देशभर में इस्तेमाल किया जाता है. देश भर में ₹ का सिंबल बजट का आधिकारिक प्रतीक है. मगर अब भाषा विवाद के बीच एम के स्टालिन ने इसे रिप्लेस कर दिया है. ₹ के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल लिपि का अक्षर ‘रु’ है.
हिंदी थोपने का लगाया आरोप
MK Stalin द्वारा उठाए गए इस कदम पर अब विवाद बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. देश में रूपये के सिंबल के साथ छेड़छाड़ का यह पहला मामला है. इससे पहले कभी किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया है. तमिलनाडु सरकार का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पहले से ही तमिलनाडु में हिंदी के विरोध को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर जबरन हिंदी थोपने का आरोप लगाया था.
एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था- ‘अखंड हिंदी पहचान की कोशिश के कारण प्राचीन भाषाएं खत्म हो रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश कभी भी हिंदी के इलाके नहीं रहे. लेकिन अब उनकी असली भाषा भूतपूर्व की प्रतीक चिन्ह बनकर रह गई हैं.’
यह भी पढ़ें: मथुरा से काशी तक होली को लेकर UP High Alert पर, संभल में कई जगहों पर तिरपाल से ढकी गई मस्जिदें
किसने डिजाइन किया था सिंबल
देश में रुपए (₹) का जो सिंबल है, वह UPA की सरकार के समय साल 2010 में इसका डिजाइन उदय कुमार धर्मलिंगम ने बनाया था. जो कि पेशे से एक शिक्षाविद और डिजाइनर हैं. उनका डिजाइन पांच शॉर्ट लिस्टेड सिंबल में से चुना गया था. धर्मलिंगम के मुताबिक उनका डिजाइन भारतीय तिरंगे पर आधारित है.
उदय कुमार को लेकर खास बात यह है कि उदय कुमार धर्मलिंगम तमिलनाडु विधानसभा में DMK की ही पार्टी से विधायक रह चुके एन. धर्मलिंगम के बेटे हैं.