Vistaar NEWS

वरुण धवन ने Amit Shah को क्यों बताया ‘देश का हनुमान’? वायरल हो गईं एक्टर और गृह मंत्री के बीच की बातें

Varun Dhawan On Amit Shah

एक्टर वरुण धवन और गृह मंत्री अमित शाह

Varun Dhawan On Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के बीच एक दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें रामायण के महान पात्रों राम और रावण के बीच का अंतर समझाया गया. दरअसल, इंडिया टुडे के ‘एजेंडा आजतक’ इवेंट में अमित शाह और वरुण धवन पहुंचे थे. इस दौरान वरुण ने शाह से सवाल पूछा. अब राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच की बातें वायरल हो गईं हैं.

राम और रावण में फर्क क्या है?

कार्यक्रम के दौरान एक्टर वरुण धवन ने गृहमंत्री अमित शाह से एक सवाल पूछा, “राम और रावण में असल में क्या फर्क है? गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए बहुत स्पष्टता के साथ बताया कि राम और रावण के बीच का फर्क धर्म के पालन करने के तरीके में है. उन्होंने कहा, “राम ने धर्म के अनुसार अपना जीवन जिया और सभी कठिनाइयों के बावजूद धर्म से समझौता नहीं किया. वहीं रावण ने धर्म को अपनी इच्छाओं के हिसाब से बदला और अपने स्वार्थ के लिए उसे विकृत कर दिया. यही असल अंतर है.”

वरुण ने अमित शाह को बताया ‘देश का हनुमान’

अमित शाह के इस उत्तर से प्रभावित होकर वरुण धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “रावण को ज्ञान का अहंकार था, जबकि भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था.” वरुण धवन ने इस चर्चा को खत्म करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की सराहना की और उन्हें ‘देश का हनुमान’. उन्होंने कहा, “कुछ लोग आपको राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि आप हमारे देश के हनुमान हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं.”

गृहमंत्री की पार्टी और राजनीति पर भी हुई बात

इस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी की राजनीति पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उनके लिए वोट बैंक की राजनीति मायने नहीं रखती, बल्कि देश की सुरक्षा और संतुलन उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र चुनावों में जनता के फैसले को सही बताया और भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि उनकी पार्टी का कल्चर ही भ्रष्टाचार से मुक्त है.

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं वरुण धवन

इसी बीच, वरुण धवन की आने वाली फिल्मों का भी जिक्र हुआ. वह जल्द ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे, वहीं तमिल फिल्म ‘थेरी’ के रीमेक में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे. उनकी फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: लोकसभा में सोमवार को पेश नहीं होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, कार्यसूची से भी हटा, जानें क्या है सरकार की नई रणनीति

Exit mobile version