Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. जिस लोकसभा सीट के 8 विधानसभा में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी उसी लोकसभा सीट जांजगीर चांपा से अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी है. इस दौरान अमित शाह ने राज्य के 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने का दावा किया है और कहा है कि विष्णु सरकार ने 2 महीने में ही मोदी की 30 प्रतिशत गारंटी पूरी कर दी है.
दरअसल जांजगीर में आयोजित भाजपा के विजय संकल्प सभा में गृह मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बाब गुरु घासीदास को नमन करते हुए किया. अमित शाह ने कहा आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. आने वाला चुनाव देश को विकसित और भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है.
शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
गृह मंत्री ने कहा कि जब 2014 में आए थे तो 11 में से 10 सीट छत्तीसगढ़ की जनता ने दिया था, 2019 में आए तो 11 में से 9 सीट छत्तीसगढ़ की जनता ने दी. 2024 में छत्तीसगढ़ की जनता को पूरे 11 सीटों पर कमला को खिलाना है. गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि नकारा सरकार जिन्होंने न नक्सलवाद पर लगाम लगाई और न ही छत्तीसगढ़ के लोगों को न्याय दिया. पिछली कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लाखों करोड़ों रुपए के घपले-घोटाले भ्रष्टाचार कर छत्तीसगढ़ के गरीब जनता के साथ अन्याय करने का काम किया.
छत्तीसगढ़ की जनता का आभार
छत्तीसगढ़ की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाने का काम किया, इसके लिए माताओं-बहनों को मैं विशेष प्रणाम करता हूं. नरेंद्र मोदी की 10 साल की सरकार ने 60 करोड़ गरीबों का कल्याण करने का काम किया है. 10 साल में मोदी ने देश के करोड़ों गरीबों को घर में नल से जल देने का काम किया है. छत्तीसगढ़ में 38 लाख से ज्यादा घरों में पानी देने का काम आजादी के बाद हुआ है. साथ ही हमारी सरकार देश के 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का आयुष्मान उपचार का पूरा काम किया है. आज छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ भाइयों-बहनों को इसका फायदा मिल रहा है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि 10 करोड़ से ज्यादा देशभर में शौचालय बनाए गए. छत्तीसगढ़ में भी 38 लाख शौचालय बनाए गए. आजादी के 75 सालों के बाद भी माताओं बहनों को शौचालय की सुविधा मिली.
विजय संकल्प सभा में अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति को हर महीने मुफ्त में देने का काम मोदी सरकार ने किया है. हमने छत्तीसगढ़ में 36 लाख माताओं को गैस का सिलेंडर दिया, 10 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दी. छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का काम मोदी सरकार ने किया. देशभर के 130 करोड़ लोगों को टीका लगाने का काम पीएम मोदी ने किया है.
एक बार फिर से मोदी को ला दो: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश के अर्थतंत्र को आगे ले जाने का प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. हमारा देश दुनिया के अर्थ तंत्र के तालिका में 11 वें नंबर पर था. इसे पांचवें नंबर पर लाने का काम मोदी ने किया है. सभा में हुंकार भरते हुए अमित शाह ने लोगों से कहा कि एक बार फिर से मोदी को ला दो, दुनिया की तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग का सम्मान करने का काम किया है. 75 साल के बाद पहली बार किसी गरीब आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया गया. द्रौपदी मुर्मू को महामहिम बनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का काम किया गया. साथ ही ओबीसी को पहली बार संवैधानिक मान्यता दी, 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. ओबीसी आयोग का गठन भी किया गया.
गृह मंत्री ने मोदी सरकार के 10 साल के काम गिनवाए
जांजगीर में अमित शाह ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के विभिन्न काम गिनवाए. उन्होंने कहा कि चंद्रयान को चंद्रमा में भेजने का काम भारत ने किया है, भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया में तीसरी बड़ी ताकत बन गया है. जी-20 के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है. इसके अलावा मोदी सरकार ने कश्मीर के अंदर धारा 370 को हटाने का काम किया. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को दंडित करने का काम हमारी सरकार ने किया है.
संकल्प सभा में अमित शाह ने कहा आज राम के ननिहाल में आया हूं. साढ़े पांच सौ साल से रामलाल अपने घर में विराजमान नहीं हो पाए थे. कांग्रेस ने मंदिर नहीं बनने दिया था, साढ़े पांच सालों से लटके हुए मसले को 75 सालों में कांग्रेस ने समाप्त नहीं होने दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कर इतिहास रचने का काम किया है.
मोदी का वादा पत्थर की लकीर: अमित शाह
गृह मंत्री बोले छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार अभी-अभी बनी है, कम समय में सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे गुजरात में एक कहावत है पूत के पांव पालने से ही पता चलता है, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने 30 प्रतिशत मोदी की गारंटी को पूरा कर दिया है. धान का बोनस देने की बात हो या फिर महतारियों को हर महीने 1000 देने की बात हो, हर वादे को पूरा करने के लिए विष्णु सरकार वचनबद्ध है. जो वादा मोदी ने किया है वो पत्थर की लकीर है.
पक्का आदमी हूं कच्चा आदमी नहीं हूं: शाह
बता दें कि अपने संबोधन के अंत में गृह मंत्री ने कहा कि पक्का आदमी हूं कच्चा आदमी नहीं हूं, इतनी दूर से आया हूं तो वादा लेकर भी जाऊंगा. सभा में हुंकार भरते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट मोदी जी को दोगे क्या? सभी सीटों पर कमल खिलाओगे क्या ? मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओगे क्या? मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाओगे क्या? मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाएंगे क्या? लोगों को दोनों हाथ उठाकर अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर बीजेपी को जीतने का संकल्प दिलाया.