Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही को रोक देगी और बांग्लादेश की तरह इसकी रक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र म्यांमार के साथ मुक्त आवाजाही की सुविधा पर पुनर्विचार कर रहा है. बता दें कि गृह मंत्री शाह असम पुलिस कमांडो बटालियन के पहले बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “भारत-म्यांमार सीमा को बांग्लादेश सीमा की तरह संरक्षित किया जाएगा. भारत सरकार म्यांमार के साथ मुक्त आवाजाही रोकने जा रही है.”
यह भी पढ़ें: Sadhguru Jaggi Vasudev इस हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ करेंगे काम! फिल्म के ट्रेलर पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
पीएम मोदी के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में आया बदलाव- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की कानून-व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारी नौकरियां पाने के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में रोजगार के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की मूर्ति पर दिग्विजय सिंह ने उठाये सवाल, बोले- नई प्रतिमा की क्या है जरूरत?
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर शाह ने कहा कि भगवान राम 550 वर्षों के बाद घर लौटेंगे. उन्होंने कहा, “यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.” उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब देश महाशक्ति बनने की राह पर है.
तीन महीने में भागकर आए 600 सैनिक
अमित शाह ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब म्यांमार के तमाम सैनिक जातीय संघर्ष से बचने के लिए भारत में शरण ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते तीन महीने में म्यांमार के करीब 600 सैनिक भारत में दाखिल हुए. इनमें से कुछ घायल थे, जिन्हें इलाज की व्यवस्था भारतीय सैनिकों ने मुहैया कराई.