Vistaar NEWS

‘क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?’ केजरीवाल के बयान पर Amit Shah का पलटवार

Chhattisgarh News

गृहमंत्री अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान शाह ने विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है. साथ ही शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘वोट-जेल’ वाले बयान को लेकर भी बड़ी बात कही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि केजरीवाल जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा. कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी.” साथ ही भाजपा नेता ने केजरीवाल की ‘अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा’ वाली टिप्पणी पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “अगर केजरीवाल ने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?”

आरक्षण-संविधान को लेकर क्या बोले शाह?

अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से बड़ा आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है. वहीं, संविधान बदलने के आरोपों को लेकर शाह ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा, “संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 सालों से है. हमने कभी ये प्रयास नहीं किया. बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.”

ये भी पढ़ेंः घर से गायब बिभव कुमार, लखनऊ एयरपोर्ट पर दिखे थे CM केजरीवाल के साथ… NCW ने पूछताछ के लिए बुलाया

‘370 हटने के बाद बदलाव आया’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर सरकार को घेरने वालों को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, “जो लोग अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वहां मतदान 40 प्रतिशत पार कर गया, अनुच्छेद 370 हटाने की इससे बड़ी सफलता नहीं हो सकती. शांतिपूर्ण मतदान बताता है कि बदलाव हुआ है.”

Exit mobile version