Vistaar NEWS

मंगाया इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, ‘डिलीवरी’ में घर पहुंची लाश, 1.30 करोड़ रुपये भी मांगे, जानें पूरा मामला

andhra pradesh

प्रतीकात्मक तस्वीर

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को होम डिलीवरी में डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. साथ ही एक लेटर भी मिला है जिसके जरिए 1.30 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि लाश किसकी है.

पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव की रहने वाली नागा तुलसी क्षत्रिय सेवा समिति की मदद से अपना घर बनवा रही है. इस समिति ने पहले मदद के तौर पर महिला को टाइल्स भेजी थी. इसके बाद महिला को अन्य सामानों की जरुरत पड़ी तो समिति से उसने मांग की. इसके बाद समिति ने व्हाट्सएप पर बताया कि घर के लिए लाइट, पंखा और स्विच समेत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भेज दिए जाएंगे. फिर, एक अज्ञात शख्स पार्सल लेकर महिला के घर पहुंचा था.

पार्सल खोलते ही महिला के उड़े होश

जब महिला ने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए. पार्सल में एक व्यक्ति की लाश थी और उसके साथ बॉक्स में एक लेटर भी था. इस लेटर में लिखा था कि 1.30 करोड़ रुपये दे दो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद जिले के एसपी भी गांव में पहुंचे थे और क्षत्रिय सेवा समिति के सदस्यों से भी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: Bag Politics: बीजेपी सांसद Aparajita Sarangi ने प्रियंका गांधी को दिया ‘1984’ लिखा बैग, बताई इसके पीछे वजह

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक, पार्सल पहुंचाने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पार्सल में मिला शव करीब 45 साल के किसी पुरुष का है और उसकी मौत 4-5 दिन पहले हुई लगती है. पुलिस उस शख्स के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के थानों में लापता लोगों की दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच भी कर रही है.

Exit mobile version