AP Assembly Election 2024: आंध्र प्रदेश में टीडीपी और जन सेना पार्टी (JSP) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली लिस्ट में 118 उम्मीदवरों के नाम का ऐलान किया गया है. इस चुनाव में टीडीपी और जन सेना पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव के लिए गठबंधन के तहत जनसेना पार्टी को 24 सीटें मिली हैं.
टीडीपी के ओर से इस लिस्ट की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इन 118 उम्मीदवारों में से टीडीपी 94 दावेदारों के साथ आगे है, जबकि जन सेना 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जन सेना पार्टी की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा. विशेष रूप से, टीडीपी की सूची में 94 में से 23 नए लोगों को चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी और जेएसपी द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में काफी बड़ी संख्या शिक्षित व्यक्तों की है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव | टीडीपी-जन सेना पार्टी (JSP) ने आंध्र प्रदेश की राजनीति में पहली बार 118 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। इन 118 उम्मीदवारों में से टीडीपी 94 दावेदारों के साथ आगे है, जबकि जन सेना 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की… pic.twitter.com/xLVJoJV4Ki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
28 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट
टीडीपी और जेएसपी के उम्मीदवारों की लिस्ट चंद्रबाबू नायडु और पवन कल्याण द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई है. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु से चुनाव लड़ेंगे. 118 उम्मीदवारों की लिस्ट में टीडीपी ने अपने 94 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए 28 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. जबकि 50 उम्मीदवार ग्रेजुएट, तीन उम्मीदवार डॉक्टर, दो पीएचडी और एक आईएएस अधिकारी को टिकट दिया गया है.
वहीं पवन कल्याण की पार्टी को जो 24 सीटें मिली हैं उनमें पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने नेल्लीमारला से लोकम माधवी, अनकापल्ली से कोनाथमा रामकृष्ण, राजनगरम से बट्टुला बलराकृष्ण, काकिंदा ग्रामीम से पंथम नानाजी और तेनाली से नाडेंडला मनोहर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. अभी राज्य में जममोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार है. राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि इस बार चुनाव में कांग्रेस के तीनों ही पार्टियों के साथ टक्कर का मुकाबला होगा.