Vistaar NEWS

Apple ने लॉन्च की iPhone 16 सीरीज, नई तकनीक और बेहतरीन कैमरे के साथ स्मार्टफोन का नया युग शुरू!

iPhone 16

iPhone 16

Apple ने अपने नए स्मार्टफोन iPhone 16 और iPhone 16 Plus को लॉन्च कर दिया है. ये नए फोन बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिज़ाइन के साथ आए हैं, जो तकनीक की दुनिया में एक नया मुकाम बनाएंगे. A18 बायोनिक चिप की ताकत के साथ, iPhone 16 और iPhone 16 Plus अब और भी तेज और स्मूथ हैं. ये फोन आपको बेहतरीन प्रदर्शन और लंबे बैटरी लाइफ का अनुभव देंगे.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 16MP और 18MP कैमरा हैं, जो शानदार और क्लियर तस्वीरें लेंगे. साथ ही, Intelligent Camera Control फीचर के साथ आप बिना किसी खास तकनीकी ज्ञान के भी प्रोफेशनल लेवल की फोटोज क्लिक कर सकते हैं. Apple ने  इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है.

आईफोन 15 से 30 प्रतिशत तक ज्यादा फास्ट

नई एप्पल आईफोन 16 में जनरेटिव एआई मॉडल्स के लिए एक नए न्यूरल इंजन के साथ एक ब्रांड न्यू A18 Chip दी गई है. एप्पल के अनुसार, यह आईफोन 15 में सीपीयू से 30 प्रतिशत तक ज्यादा फास्ट है. कंपनी का कहना है कि इसका जीपीयू आईफोन 15 में जीपीयू से 40% तक ज्यादा तेज है. इस चिपसेट के साथ यह आईफोन एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा इसमें जनरेटिव एआई मॉडल्स फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी से टिकट मिलने के बाद गानों पर बवाल से लेकर अक्षरा सिंह से एग्रीमेंट तक…पवन सिंह ने खोले कई सारे राज

10 सितंबर से शुरू हो रही है प्री-बुकिंग

आप Apple की वेबसाइट या दिल्ली के साकेत और मुंबई स्टोर्स पर जाकर इन नए iPhones की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Apple ने एक बार फिर अपनी तकनीकी काबिलियत साबित की है. तैयार हो जाइए, अपने स्मार्टफोन अनुभव को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए!

 

Exit mobile version