Vistaar NEWS

अरंविद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, जेल से देखेंगे चुनाव के नतीजे, 5 जून को कोर्ट सुनाएगा अंतरिम जमानत पर फैसला

Delhi CM, Arvind Kejriwal, Delhi, Liquor Scam

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Liquor Scam: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम चरण का मतदान शनिवार को जारी है. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरंविद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को 2 जून को सरेंडर करना है. आत्मसमर्पण से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है. उन्होंने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की गुहार लगाई है. इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने उनकी अपील का विरोध किया है. अदालत ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. आदेश 5 जून को सुनाया जाएगा.

कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल- ED

अरविंद केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं. वहीं जांच एजेंसी ED के लिए लिए ASG एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए हैं और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं. ED की ओर से ASG राजू ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अंतरिम जमानत केवल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए थी. ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि अरविंद केजरीवाल ने बीते शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह 2 जून को 3 बजे सरेंडर कर देंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वह कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे. अरविंद केजरीवाल ऐसे बयान देकर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. ED की ओर से इसे भ्रामक दावा बताया गया. ED ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की बेंच में दावा किया कि केजरीवाल ने तथ्यों को छिपाया है और अपनी सेहत को लेकर झूठे भी बयान दिए हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi की ध्यान साधना पूरी, रुद्राक्ष की माला लिए खाली पांव घूमते आए नजर

अरविंद केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर

अरविंद केजरीवाल की ओर से हरिहरन ने कहा कि जो बयान दिल्ली के सीएम ने दिया उनको इसके बारे में जानकारी नहीं है. वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. अदालत ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. आदेश 5 जून को सुनाया जाएगा. वहीं ED ने कहा कि केजरीवाल की ओर से किया जा रहा 7 किलो वजन कम होने का दावा गलत है. असलियत तो यह है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ गया था. गौरतलब है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी. अब यह जमानत 1 जून को खत्म हो रही है. ऐसे में अब 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा.

Exit mobile version