माताओं-बहनों के आशीर्वाद का नतीजा है, कि कल चमत्कार हुआ- महरौली रोड शो में बोले केजरीवाल
केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
देश के लाल अरविंद केजरीवाल के स्वागत में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब 🔥 pic.twitter.com/fX08qMYMfc
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में किया रोड शो
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में किया रोड शो .@ArvindKejriwal @BhagwantMann @AamAadmiParty#Delhi #ArvindKejriwal #BhagwantMann #AamAdmiParty #RoadShow #LokSabhaElection2024 #VistaarNews pic.twitter.com/OZCvqm3BPP
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा करते हुए कहा कि मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं. मोदी जी शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. जो जो मोदी जी के नाम पर वोट दे रहे हैं, वो ये सोच लें कि वो शाह के नाम पर वोट दे रहे हैं.
बीजेपी चुनाव जीती तो यूपी का CM बदल जाएगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीती तो यूपी का CM बदल जाएगा. 2 महीने में योगी जी को हटा दिया जाएगा.
उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा. हनुमान जी की बड़ी कृपा है, तभी आपके बीच आया हूं, चमत्कार हुआ है. दिल्ली की जनता का बहुत आभार.
मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका पीएम कौन होगा: केजरीवाल
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा… अब मोदी जी रिटायर होने वाले… pic.twitter.com/qzXc8BtYPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
50 दिन बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है: केजरीवाल
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं… 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए… किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा… pic.twitter.com/qLOsHXZUTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
बीजेपी ने शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाया: केजरीवाल
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की… https://t.co/C55aOWCCkt pic.twitter.com/f394f93FJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
“प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है, उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है… उस मिशन का नाम है 'वन नेशन वन लीडर'। देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे… अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के… pic.twitter.com/gFRAuTE13F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो. मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था. तानाशाह जनतंत्र खत्म करना चाहता है. देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है. भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है.
मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं; केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं. इस देश को बचाना है. मैं लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं. मेरा देश के लिए सबकुछ कुर्बान है. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं आपका पीएम कौन होगा. पीएम मोदी 17 सितंबर को पार्टी से रिटायर्ड हो जाएंगे. अमित शाह को पीएम बनाएंगे. मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा. हनुमान जी की बड़ी कृपा है, तभी आपके बीच आया हूं, चमत्कार हुआ है. दिल्ली की जनता का बहुत आभार.
मान बोले-केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच हैं
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम केजरीवाल अब पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होने वाले का धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल के साथ जो हुआ वो पूरे देश ने देखा है. केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच हैं.
अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ी गई है-मान
भगवंत मान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन चरण में भाजपा जान गई है कि 400 पार नहीं बल्कि बेड़ा भी पार नहीं हो रहा है. 25 मई बीजेपी गई. भाजपा मुख्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है. अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ी गई है. चुनाव के लिए 20 दिन बचे हैं. भाजपा और कांग्रेस का पंजाब से सूपड़ा साफ होगा. पूरे देश में इंडिया गठबंधन जीतेगा. देश से तानाशाही हटाने का काम केजरीवाल ने किया है.
अरविंद केजरीवाल के साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा- भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा. आज उसी सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस है लेकिन ये प्रेस वार्ता नहीं लग रही ये तो रैली लग रही है. मान ने कहा कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच नहीं है. व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लोगे कि सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? AAP के साथ दिल्ली की जनता खड़ी है. 25 मई को बीजेपी गई. भगवंत मान ने कहा कि पहले 3 चरण में बीजेपी का बेड़ा पार भी नहीं हुआ.
जेल रिटर्न क्लब’ का हिस्सा बन गए हैं केजरीवाल: सुधांशु त्रिवेदी
"…केजरीवाल आखिरकार लालू प्रसाद यादव, जयललिता और शिबू सोरेन की तरह 'जेल रिटर्न क्लब' का हिस्सा बन गए हैं…", बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आप और सीएम अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज @SudhanshuTrived#ArvindKejriwal #BJP #Congress #Jailreturnclub #VistaarNews pic.twitter.com/CxmuQcQPN5
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
तिहाड़ जेल से निकलते ही केजरीवाल को याद आये हनुमान जी
Arvind Kejriwal Gets Bail : सीएम अरविन्द केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, तिहाड़ जेल से निकलते ही याद आये हनुमान जी, आज जायेंगे दर्शन करने @ArvindKejriwal @anchorviveks #ArvindKejriwal #Tiharjail #VistaarNews pic.twitter.com/d1F6VwhWwZ
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
प्राचीन शिव मंदिर में किए दर्शन
सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की ओर रवाना हुए हैं.
केजरीवाल को मिला हनुमान जी का आशीर्वाद: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी. उन्हें 50 दिनों में जमानत मिल गई। हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हुआ है.
गोपाल राय ने की हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
CM Arvind Kejriwal will offer prayers here shortly. pic.twitter.com/IdDPLZbBy9
केजरीवाल ने परिवार समेत हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
His wife Sunita Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann are also with him. pic.twitter.com/Xci2LNwx3d
CM अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे#ArvindKejriwalBail #ArvindKejriwal #BhagwantMann #SunitaKejriwal #VistaarNews pic.twitter.com/EDN4wS1vEp
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
हनुमान मंदिर के लिए घर से निकले केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता संग कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के लिए अपने घर से रवाना हुए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद.
कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के लिए अपने घर से रवाना हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद #ArvindKejriwalBail #ArvindKejriwal #BhagwantMann #SunitaKejriwal #VistaarNews pic.twitter.com/YCxfhSi2Ie
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
सौरभ भारद्वाज बोले- 50 दिनों में जमानत मिल गई जो एक चमत्कार है
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाला गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी. भारद्वाज ने कहा, “उन्हें पीएमएलए जैसे मामले में 50 दिनों में जमानत मिल गई जो एक चमत्कार है और हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसा हो सकता है.”
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bhardwaj says, "When Arvind Kejriwal was put behind bars in a false case, Sunita Kejriwal had said that she would come to here to the Hanuman Temple with Arvind Kejriwal…He got bail in 50 days in the PMLA court which is a miracle &… pic.twitter.com/UCHMstVfs1
— ANI (@ANI) May 11, 2024
हनुमान के शरण में होंगे केजरीवाल
जमानत के बाद आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 11 बजे भगवान हनुमान का लेंगे आशीर्वाद, 1 बजे PC और शाम को करेंगे मेगा रोड शो #ArvindKejriwalBail #ArvindKejriwal #AAP #DelhiCM #VistaarNews pic.twitter.com/rIdDibrdDG
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024