Assam: असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम का शव एक तालाब से बरामद किया गया है. पुलिस शनिवार सुबह आरोपी तफजुल इस्लाम को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए ले जा रही थी. उसी वक्त आरोपी ने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की. लेकिन वह तालाब में ही डूब गया.
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया, “पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था. जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया. हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है.”
#WATCH असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम का शव एक तालाब से बरामद किया गया।
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया, “पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो… pic.twitter.com/gTQdbDwJgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
असम के ढिंग इलाके में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान आया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “जब महिलाओं पर कोई अत्याचार होता है तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन जनता को भी यह देखना चाहिए कि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. जब लोगों को ऐसा लगता है कि सरकार ढिलाई बरत रही है, तो वे नाराजगी हाजिर करते हैं. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो सरकार को बहुत आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए. पश्चिम बंगाल में सरकार ने ऐसा नहीं किया इसलिए लोग वहां के नाराज हो गए.”