Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस में अब एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो अतुल का नहीं बल्कि उसके ससुराल वालों का है. अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड से पहले करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को इसका जिम्मेदार बताया है. अब इस मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंच गई है. जैसे ही अतुल सुभाष के ससुराल वालों को इसकी जानकारी मिली. वह देर रात घर छोड़ कर भाग गए हैं. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के घर के बाहर ताला लगा है.
बाइक पर बैठ भागी अतुल की सास
निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनका साला रात के अंधेरे में अपने घर पर ताला लगाकर भागते दिखे. इस दौरान मीडिया के सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया है. वह रिपोर्टर के हाथ जोड़ रही हैं, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही हैं और फिर वो बाइक पर बैठकर चली गई.
निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर के कोतवाली थाना से महज 100 कदम की दूरी पर अपने घर में रहते हैं. यहीं उनकी कपड़ों की दुकान भी है. जब उन्हें पता चला कि बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंची है तो वह घर से भाग गए.
यह भी पढ़ें: कैसे धन के देवता बने कुबेर? अत्यंत दिलचस्प है गुणनिधि की कहानी
ससुराल वालों ने आरोपों को किया खारिज
इधर, अतुल के सुसाइड के बाद जब मीडिया ने उसकी सास से बात की तो उन्होंने अपनी बेटी और परिवार पर लगाए गए उत्पीड़न के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘ये जो आरोप लगे हैं, सारे निराधार है. मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी. अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है. मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती.’
जज पर भी आरोप
बैंगलोर में AI इंजीनियर अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए डेढ़ घंटे के वीडियो में जौनपुर की जज पर भी उत्पीड़न और घूस मांगने का आरोप लगाया है. अतुल ने वीडियो में कहा कि जज की अदालत में तारीख के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ती है. अतुल ने जज पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ मेंटेनेंस देने का दबाव भी बनाया. उसके बाद उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत भी मांगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक वो इस केस को सेटल कर देंगी.