Vistaar NEWS

Ayushman Yojana: आज से दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान योजना, जानें कैसे मिलेगी 10 लाख तक के इलाज की सुविधा

Rekha Gupta

रेखा गुप्ता, सीएम

Ayushman Yojana: आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू हो गई है. ये खबर दिल्ली वासियों के खुशियों को बढ़ाने वाला है. आज से दिल्ली में गरीबों को आयुष्मान योजना का फायदा मिलेगा. इस सुविधा के तहत रजिस्टर्ड व्यक्ति दिल्ली समेत पूरे देश के प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाफ फ्री में करवा सकेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ये वादा किया था कि दिल्ली में आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के लोगों तक पहुंचेगा. अब सरकार अपना वादा पूरा कर रही है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एक MoU पर साइन करेगी.

5 दिन में 1 लाख लोगों के कार्ड बनाने का टारगेट

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों को अच्छा इलाज देने के लिए है. दिल्ली में भी इस योजना का फायदा इन्हीं लोगों को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों के पास एएवाई कार्ड हैं, उन्हीं के कार्ड पहले बनाए जाएंगे. इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों की बारी आएगी. 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान योजना बनाने का टारगेट है.

बता दें कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने इस योजना को बार-बार खारिज कर दिया था, इसके बजाय उसने दिल्ली आरोग्य कोष, फरिश्ते योजना और मोहल्ला क्लीनिकों के नेटवर्क जैसी अपनी पहलों को आगे बढ़ाने का विकल्प चुना.

यह भी पढ़ें: LIVE: श्रीलंका दौरे पर पहुंचे PM Modi, कल थाईलैंड में मुहम्मद यूनुस के साथ हुई थी बैठक

10 लाख का बीमा कवर

सीएम रेखा गुप्ता के सत्ता में आने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में AB-PMJAY को शामिल किया था. इस महीने की शुरुआत में अपने पहले बजट भाषण के दौरान गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार न केवल इस योजना को लागू करेगी बल्कि हर पात्र परिवार को 5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप भी देगी. इसके बाद बीमा कवर प्रति परिवाह 10 लाख रुपये हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने 2,144 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

Exit mobile version