Vistaar NEWS

बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट, बोलीं- बुरे वक्त में पार्टी ने दिया साथ

Bajrang punia And Vinesh Phogat

कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट

Vinesh Phogat- Bajrang Punia: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया था. खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश और बजरंग अब कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में दिखाई देंगे. दोनों खिलाड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस का हाथ थामने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- संदीप घोष को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार, जारी रहेगी CBI जांच

“हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे”

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे, हमें आप पर गर्व है. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दोनों साथियों बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने देश का दिल जीता है. दिल जीतने वाले साथियों का स्वागत है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनेश और बजरंग से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात हुआ. हमें आप दोनों पर गर्व है.

“संघर्ष की लड़ाई में हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे”

वहीं, बजरंग पुनिया ने भी सभी का धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि देश की बेटी की जो आवाज उठाई उसका भुगतान हम कर रहे हैं. जितनी कुश्ती में मेहनत की है, आगे भी ऐसी ही मेहनत करेंगे, हम ग्राउंड पर काम करेंगे. संघर्ष की लड़ाई में हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे.

Exit mobile version