Vistaar NEWS

Earthquake के बाद म्यांमार और थाईलैंड में पलक झपकते ही जमींदोज बिल्डिंग्स, भागते दिखे लोग, Video

earthquake_video

भूकंप से भारी तबाही

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च 2025 को उस वक्त तबाही जैसा मंजर देखने को मिला, जब अचानक धरती थरथरा गई. म्यांमार और थाईलैंड में 7.0 से 7.7 मेग्निट्यूड की तीव्रता से आए भूकंप से अफरा-तफरी मच गई. झटके महसूस होते ही लोग ऑफिस-घर से बाहर भागने लगे. भूकंक इतना तेज था कि पलक झपकते ही बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्ते की तरह पलभर में ढह गई.

म्यांमार-बैंकॉक में मची तबाही

भारी तबाही वाले भूंकप के मंजर को बयां करने वाले सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो सामने आए हैं. X पर पोस्ट किए गए वीडियोज में ताश के पत्ते की तरह ढहती बिल्डिंग्स नजर आ रही हैं. वहीं, लोग सड़क पर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल दहलाने वाले वीडियो

थाईलैंड की राजधानी भोपाल में बैंकॉक से दिल दहलाने वाले वीडियो सामने आए हैं. भूकंप के झटकों के कारण हालात इतने भयावह बन गए थे कि सोशल मीडिया पर जब तबाही और मौत के मंजर के वीडियो सामने आए तो लोग उन्हें देखकर डर गए.

बैंकॉक में गिरी निर्माणाधीन इमारत

म्यांमार में भीषण भूकंप के कारण थाईलैंड के बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत गिर गई.

ये भी पढ़ें- 7.7 तीव्रता के तेज भूकंप से हिला म्यांमार, बैंकॉक में गिरी बिल्डिंग, दर्जनों लोग लापता

हर तरफ मची चीख-पुकार

भूकंप के झटकों की वजह से सड़कों मे दरार आ गई. साथ ही साथ कई बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए. हर ओर चीख-पुकार मच गई.

म्यांमार-थाईलैंड मे भूकंप

म्यांमार में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 7.7 रही. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के सागाइंग के पास था. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था. इसी वजह से भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है.

Exit mobile version