Vistaar NEWS

Modi 3.0 के शपथ ग्रहण की तैयारी, बांग्लादेश-श्रीलंका समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को किया गया आमंत्रित

pm modi

पीएम मोदी

लोकसभा चुनावों में एनडीए के बहुमत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया. इसके बाद शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम पद के लिए नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग द्वारा लोकसभा चुनावों में 293 सीट जीतने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों  के मुताबिक, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.

पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को किया जाएगा आमंत्रित

उसने कहा कि विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी. नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.

सूत्रों ने बताया कि नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी ने ‘प्रचंड’ से भी फोन पर बातचीत की.

ये भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा भंग होने के बाद राष्ट्रपति भवन में Modi Cabinet का फेयरवेल डिनर, PM समेत कई मंत्री हुए शामिल

सूत्रों ने बताया कि औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजे जाएंगे. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेता शामिल हुए थे. मोदी 2019 में जब लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे.

नरेंद्र मोदी के आठ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. बता दें कि भाजपा को चुनावों में अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल की. निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है.

Exit mobile version