Vistaar NEWS

Bangladesh Violence: मोहम्मद यूनुस ने PM मोदी से की बात, हिंदुओं की रक्षा का दिया आश्वासन

पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस

पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस

Bangladesh Violence: पीएम मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. इस बातचीत के बाद पीएमओ की ओर से कहा गया कि यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से एक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुआ. मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया है.” दोनों नेताओं ने संबंधित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी.

पीएम मोदी ने कहा था, “एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर लोगों की चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “खास तौर पर 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. भारत हमेशा चाहता है कि पड़ोसी देश शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़े.”

यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी ने निकाला विरोध मार्च, बोलीं-वामपंथी और BJP की सांठगांठ का पर्दाफाश होना चाहिए

अंतरिम सरकार के मुखिया हैं यूनुस

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी आंदोलन में बदल जाने के बाद हसीना को इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. वह 5 अगस्त को बांग्लादेश से भारत आ गईं थीं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी पर चल रहे हमलों के बीच मोहम्मद यूनुस ने 13 अगस्त को लोगों से उनकी सरकार की भूमिका पर फैसला करने से पहले ‘धैर्य रखने’ के लिए कहा था.

Exit mobile version