Vistaar NEWS

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा ऐलान, होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस पर लगाया बैन

CM Himanta Biswa Sarma

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

Assam Beef Ban: असम सरकार ने राज्य में बीफ पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि अब असम के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक जगहों पर गोमांस पर बैन लगाया जाएगा. इस फैसले के बाद राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सरमा ने कहा कि यह निर्णय राज्य की कैबिनेट बैठक में लिया गया. सीएम के अनुसार, यह प्रतिबंध सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए आवश्यक है. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि असम कैबिनेट विस्तार 7 दिसंबर को किया जाएगा.

कांग्रेस सांसद ने लगाए थे आरोप

इस मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि नगांव जिले के सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में एक बीफ पार्टी की गई थी. उनका दावा था कि इस आयोजन का उद्देश्य मुस्लिम वोटर्स को आकर्षित करना था. हुसैन ने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं और वह चुनाव आयोग द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हैं.

सीएम सरमा का पलटवार

इन आरोपों के बाद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा बीफ पर बैन की मांग करें, तो वह इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीफ पर पूरी तरह से बैन लगाया जाता है, तो सभी को इसका सेवन बंद करना होगा, जिससे सभी समस्याएं हल हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, एक्शन ले मोदी सरकार…”, संसद में BJP सांसद हेमा मालिनी का छलका दर्द

मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस पर बोला हमला

बीफ बैन के फैसले के बाद असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह बीफ पर प्रतिबंध का स्वागत करें या पाकिस्तान में जाकर बस जाएं.” इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद और बढ़ गया.

Exit mobile version