Kailash Gahlot: दिल्ली की राजनीति में रविवार को बड़ी हलचल देखने को मिली है. आम आदमी पार्टी के नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत ने पार्टी भी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा सौंप दिया है.
Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot resign from primary membership of Aam Aadmi Party; writes to party national convenor Arvind Kejriwal.
The letter reads, “There are many embarrassing and awkward controversies like the ‘Sheeshmahal’, which are now making everyone doubt… https://t.co/NVhTjXl1c2 pic.twitter.com/rOJnVlcX2q
— ANI (@ANI) November 17, 2024
इस्तीफे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कैलाश गहलोत ने लिखा है, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी हैं…अब यह पक्का है कि अगर दिल्ली सरकार अपना समय केंद्र सरकार से लड़ने में गुजार देगी तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता. मेरे पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.” कैलाश गहलोत को इस्तीफा दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंजूर कर लिया है.
यमुना की सफाई का किया जिक्र
अशोक गहलोत ने यमुना की सफाई का मुद्दा भी उठाया है और लिखा है कि हम यमुना को साफ करने का वादा नहीं निभा सके. बता दें कि यमुना का पानी जहरीला हो गया है और दिवाली-छठ पूजा के वक्त यहां के पानी में सफेद छाग नजर आ रहा था, जिसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था.
गहलोत ने बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा है, “यह बहुत दुखद है कि हम सिर्फ अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लड़ रहे हैं, लोगों के अधिकारों के लिए नहीं. इस वजह से दिल्ली के लोगों बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. मैं हमेशा से दिल्ली के लोगों की सेवा करना चाहता था और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. इसलिए, मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.”
यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, हालात बेकाबू, CM के दामाद, 3 मंत्री और 6 विधायकों के घर पर हमला