Vistaar NEWS

Lok Sabha Speaker: स्पीकर पद के चुनाव से पहले तेज हुई सियासत, विपक्ष को साधने के लिए राजनाथ सिंह के घर हुई NDA की अहम बैठक

Lok Sabha Speaker

स्पीकर पद के चुनाव से पहले तेज हुई सियासत

Lok Sabha Speaker: 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में विपक्ष की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है. अब वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर बड़ी बैठक ली. बैठक में जेपी नड्डा, अश्वनी वैष्णव, किरण रिजिजू के साथ-साथ ललन सिंह, चिराग पासवान मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद के नए सत्र से लेकर स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनाव पर चर्चा की गई है. बता दें कि, 10 साल बाद के बाद इस बार विपक्ष मजबूत स्थिति में है. ऐसे में BJP की ओर से नई रणनीति तैयार की जा रही है.

विपक्षी दलों को साधने की रणनीति पर भी हुई चर्चा

रविवार को बैठक में विपक्षी दलों को साधने की रणनीति पर भी चर्चा हुई है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में विपक्ष की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद नहीं मिला तो स्पीकर पद के लिए उनकी ओर से अपना भी उम्मीदवार खड़ा किया सकता है. इस बात का फैसला संसद सत्र शुरू होने से पहले ले लिया जाएगा. बता दें कि 2014 के बाद पहली बार है कि BJP कम सीटों के साथ सत्ता में लौटी है. ऐसे में सदन में विपक्ष स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार को भी उतार सकता है. ऐसे में NDA के लिए यह भी किसी चुनौती से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के हालात पर Amit Shah ने ली बैठक, बोले- निर्णायक दौर में आतंक के खिलाफ लड़ाई

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

बता दें कि, 24 जून से संसद का नया सत्र शुरू होने वाला है. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर(सीमित अवधि के लिए) नए सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. यह सिलसिला 25 जून तक चलेगा. स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 जून है. इसके बाद 26 जून को स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा और लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. ऐसे में विपक्ष अपना भी उम्मीदवार खड़ा तक सकता है. स्पीकर चुने जाने के बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को एक साथ संबोधित करेंगी. संबोधन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी.

Exit mobile version