Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: टिकट काटे जाने की चर्चाओं के बीच गौतम गंभीर का सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर जेपी नड्डा से की ये गुजारिश

Lok Sabha Election 2024, Gautam Gambhir

सांसद गौतम गंभीर

Lok Sabha Election 2024: देश में जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी दलों और नेताओं के बीच हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में 29 फरवरी की देर रात केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों को लेकर अटकलों का दौर भी जारी हो गया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी की पहली सूची में 100 से ज्यादा नामों का ऐलान हो सकता है. अटकलें हैं कि कई सांसदों का टिकट कट सकता है. अटकलों के बीच पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा ऐलान किया है. जय हिन्द!’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किया अनुरोध

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राजनीत‍ि से संन्यास लेने का बड़ा फैसला लिया है. इसे लेकर ही उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अम‍ित शाह से अनुरोध किया है. उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी से अनुरोध किया है. मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हू. जिन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए।

 

दिल्ली में कट सकता है कई सांसदों का टिकट

दरअसल, 29 फरवरी की देर रात केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं को का दौर शुरू हो गया. जानकार सूत्रों के ओर से मिल रहे संकेतों के अनुसार बीजेपी कई वर्तमान सांसदों का आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट काट सकती है. दिल्ली में भी कई वर्तमान सांसदों के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. इसी कड़ी में सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के भी टिकट कटने की चर्चाएं तेज हैं.

Exit mobile version