Vistaar NEWS

Bengaluru Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सीएम सिद्धारमैया ने की पुष्टि

Bengaluru Blast

Bengaluru Blast

Bengaluru Blast: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट के बाद कम से कम 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है. अभी तक मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया गया है कि पूर्वी बेंगलुरु में स्थित कैफे में विस्फोट दोपहर लंच के समय लगभग 1:30 बजे हुआ. उस वक्त कैफे में भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

शुरुआती जानकारी में बताया गया था कि कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. लेकिन बाद में खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट एक बम विस्फोट था.

सिद्धारमैया ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते हुए दिख रहा है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि दोपहर करीब 1 बजे बैग में रखी किसी वस्तु में विस्फोट हो गया, जिससे कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया. हालांकि, मौके पर अब फॉरेंसिक की टीम पहुंच चुकी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी. धमाका सुनकर प्रत्यक्षदर्शी सहम गए और होटल के पास भारी आग और धुआं देखा गया.

पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और इसमें तीन बदमाशों के शामिल होने का संदेह है. बम खोजी एवं निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रहा है.

 

खबर को विस्तार दी जा रही है…

 

 

 

 

Exit mobile version