Vistaar NEWS

सेक्स स्कैंडल के आरोपी Prajwal Revanna को बड़ा झटका, बेंगलुरु की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

Prajwal Revanna

निलंबित जनता दल-सेक्युलर नेता प्रज्वल रेवन्ना

Prajwal Revanna: निलंबित जनता दल-सेक्युलर नेता प्रज्वल रेवन्ना(Prajwal Revanna) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित विशेष जनप्रतिनिधि कोर्ट ने बुधवार को निलंबित JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना की कथित बलात्कार मामले की चल रही जांच के सिलसिले में जमानत याचिका खारिज कर दी. बता दें कि, कर्नाटक के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में प्रज्वल रेवन्ना के और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ दर्ज शिकायत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की.

कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम ने दर्ज किया चौथा मामला

सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में IPC की धारा 376(बलात्कार के आरोप) जोड़ी गई है. ऐसे में अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जानी चाहिए. बता दें कि, यह मामला 28 अप्रैल को दर्ज किया गया है. इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर अपने घर के नौकरानी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. वहीं बीते दिन प्रज्वल रेवन्ना को एक और झटका लगा. दरअसल, कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम(SIT) ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चौथा मामला दर्ज किया है. इस चौथे मामला यौन उत्पीड़न, पीछा करने और पीड़िता को डराने-धमकाने के साथ-साथ पीड़िता की गुप्त रूप से तस्वीरें रिकॉर्ड करने और साझा करने की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

यह भी पढें: Karnataka Politics: डीके शिवकुमार की बढ़ी टेंशन! कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज, जानें क्या है CM सिद्धारमैया का प्लान

31 मई को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ था प्रज्वल रेवन्ना

इसी चौथे मामले में हासन से पूर्व BJP विधायक प्रीतम गौड़ा सहित तीन अन्य का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है. सूत्रों के आरोपी प्रीतम गौड़ा, किरण और शरत पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के यौन उत्पीड़न के दौरान प्रज्वल रेवन्ना की ओर से रिकॉर्ड की गई तस्वीरों को वीडियो कॉल पर शेयर किया. कथित तौर पर 26 अप्रैल की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़ने के लगभग एक महीने बाद वह जर्मनी से भारत लौटे. उन्हें 31 मई को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

Exit mobile version