Vistaar NEWS

भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या, पारिवारिक विवाद में चली ताबड़तोड़ गोली, बहन भी घायल

Nitayanand Rai

नित्यानंद राय

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के जगतपुर गांव में एक हैरान करने वाली घटना घटी है, जहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच पारिवारिक विवाद के चलते गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में नित्यानंद राय के भांजे विकल यादव की मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हैं.

नित्यानंद राय की बहन भी घायल

जानकारी के अनुसार, दोनों भांजों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी. विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, और जयजीत यादव को गंभीर चोटें आईं. इस गोलीबारी में नित्यानंद राय की बहन भी घायल हुईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, नित्यानंद राय या उनके परिवार की ओर से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वॉर, पटना में लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर

क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विकल यादव के बीच मामूली विवाद के बाद गोलीबारी की नौबत आ गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों को समझाने के लिए मां बीच में आई. इस दौरान दोनों ओर से की गई गोलीबारी मं तीनों को गोली लग गई. तीनों को भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां विकल यादव की मौत हो गई. जयजीत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. उनकी मां के हाथ में गोली लगी है.

सप्लाई वाले नल पर पानी भरने को लेकर लड़ाई

कहा जा रहा है कि गुरुवार सुबह सप्लाई वाले नल पर पानी भरने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ. लगभग चार पांच राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार के सुबह सप्लाई वाले नल से विकल यादव पानी भर रहा था जिसका जयजीत यादव ने विरोध किया. उसने कहा कि नल हमारा है हम पानी नहीं भरने देंगे. इसी बात पर दोनों में तू तू मैं-मैं के बाद लड़ाई शुरू हो गई और विवाद के बीच विकल यादव ने जयजीत यादव को गोली मार दी.

गोली लगने से बौखलाए जयजीत यादव ने विकल का हथियार छीनकर उस पर भी फायरिंग कर दिया. घटना के बाद दोनों को आनन फानन में भागलपुर में डा. एन के यादव के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया. वही जयजीत यादव का इलाज जारी है.

Exit mobile version