Vistaar NEWS

Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे AAP विधायक? कांग्रेस से मिला निमंत्रण, दोनों दलों में बढ़ेगी खटास!

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने इंडिया गठंबधन बनाया था. ये गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के खिलाफ बना था. लेकिन अब इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. पहले ही कई दल इस गठबंधन से अलग हो गए हैं. जबकि मौजूदा गठबंधन के कुछ दलों ने कई राज्यों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. हालांकि अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी खटास नजर आने लगी है.

ताजा मामला गुजरात का है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वासवा पर कांग्रेस की नजर है और इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि बीते दिनों ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंचेगी तो AAP उम्मीदवार उसमें शामिल हो सकते हैं.

विधायक चैतर वासवा को निमंत्रण

कांग्रेस के द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वासवा को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक चैतर वासवा ने राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल होने के लिए विधायक चैतर वासवा को निमंत्रण दिया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ये यात्रा राज्य के आदिवासी बहुल जिलों से होकर गुजरने की संभावना है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक चैतर वासवा का बयान भी आया है.

ये भी पढ़ें: UP Politics: ‘राम और राष्ट्र से समझौता नहीं’, कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का आया पहला रिएक्शन

कांग्रेस विधायक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वासवा एक आदिवासी नेता हैं और आदिवासियों के हक के लिए लड़ते रहे हैं. इस वजह से उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना चाहिए. राहुल गांधी का आदिवासियों के प्रति खास लगाव रहा है. लेकिन बीजेपी की सरकार में गुजरात के आदिवासियों को इंसाफ नहीं मिल पाया है. इस वजह से हमने आदिवासियों के इलाके से रूट बनाया है.

Exit mobile version