Vistaar NEWS

‘UP के युवा नशेड़ी’, ‘ऐश्वर्या का डांस’ और पत्रकार से पूछा ‘मालिक का नाम’…अपने विवादित बयानों से मुश्किलों में घिरे राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ताने-बाने में गहराई से बुना हुआ शहर वाराणसी इन दिनों राजनीतिक केंद्र बिंदु में है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में इस शहर और पूरे प्रदेश के युवाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिससे विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी निशाना साधा है. ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी ने पहली बार कोई विवादित बयान दिया हो. लेकिन चुनावी मौसम में राहुल के इस बयान ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है. आइये जानते हैं राहुल के हाल के विवादित बयान…

राहुल ने यूपी के बारे में क्या कहा?

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करने वाले पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों को नशे में सड़क पर लेटे हुए देखा. वायनाड सांसद ने अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा रात में शराब पीने के बाद बाजा बजाकर नाचते हैं. यूपी का भविष्य शराब पीता है बाजा बजाता है.

राहुल ने कहा,”मैं वाराणसी गया और मैंने देखा कि लोग नशे में धुत होकर सड़कों पर पड़े हुए हैं. उत्तर प्रदेश के युवा रात में शराब पीने के बाद नाचते हैं. दूसरी ओर राम मंदिर है जहां केवल पीएम मोदी जैसे लोग ही जाते हैं.” उन्होंने कहा कि आप वहां हमारे सभी अरबपतियों को देखेंगे लेकिन पिछड़े वर्ग या दलित समुदाय से एक भी व्यक्ति नहीं देखेंगे.”

वाराणसी पर राहुल की टिप्पणी पर उन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “राहुल को काशी के लोगों और उत्तर प्रदेश के युवाओं का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. पूरी दुनिया इन दिनों अपने कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए पी की ओर देख रही है. हम ऐसा नहीं करते. राहुल गांधी से माफी की उम्मीद नहीं है क्योंकि वह एक बेशर्म व्यक्ति हैं.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता को ऐसे बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे बयान सुनना दुखद है जब केंद्र द्वारा भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमारी संस्कृति सार्वजनिक रूप से शराब पीने की अनुमति नहीं देती है. मैं कह सकता हूं कि मेरे परिवार में कोई भी सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन नहीं करता है, लेकिन क्या राहुल गांधी कह सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: UP Politics: RLD-BJP के बीच डील फाइनल! फिर किस बात का हो रहा इंतजार?

ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी का बयान

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने तमाम मीडिया हाउस का नाम लेते हुए सवाल किया कि ये सब किसके हैं? राहुल ने आगे कहा, “ये मीडिया हाउस… अडानी जी के अंबानी जी के हैं. ये किसान के बारे में, मजदूर के बारे में, गरीब के बारे में ये कभी नहीं दिखाने वाले. ये कर ही नहीं सकते…इनके मालिक कहते हैं भइया नहीं. हिंदुस्तान के गरीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना. मीडिया में कुछ दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है. नरेंद्र मोदी जी को 24 घंटा दिखाना है. अमिताभ बच्चन को वहां दिखाना है.”

पत्रकार पर भड़के राहुल

इतना ही नहीं यूपी के युवा नशेड़ी वाले बयान से पहले राहुल गांधी रायबरेली में एक पत्रकार पर भी भड़क गए थे.उन्होंने पत्रकार की जाति, नाम और मालिक तक के बारे में पूछना शुरू किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की पिटाई भी कर दी. अब बीजेपी की तरफ से इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए राहुल गांधी की फ्रस्टेशन करार दिया गया है.

राहुल गांधी की रैली में हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार को भीड़ ने घेर रखा है और गाड़ी पर खड़े राहुल गांधी सवालों की बौछार कर रहे हैं. वह पूछ रहे हैं- आप किस मीडिया से हैं? नाम क्या है आपका? अपने मालिक का नाम बताओ? क्या नाम है बताओ?’

बताते चलें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम का मतलब है, पनौती मोदी. उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे, लेकिन, उन्हें हरवा दिया. राहुल के इस बयान के बाद देश की राजनीति में खूब घमासान हुआ था.

 

Exit mobile version