Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में चल रही है. लेकिन इसी क्रम में कांग्रेस नेता की यात्रा के बीच विदेश जाने की तैयारी हो गई है. राहुल गांधी अब यात्रा के बीच 26 फरवरी से 1 मार्च तक विदेश दौरे पर रहेंगे. अपने विदेश दौरे के दौरान राहुल गांधी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे.
राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने लिखा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा. 22 और 23 फ़रवरी को यात्रा का ब्रेक होगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फ़रवरी की सुबह मुरादाबाद से फ़िर शुरू होगी. उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों को कवर करते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी.’
2 मार्च फिर होगी शुरूआत
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा, ’26 फ़रवरी से 1 मार्च तक ब्रेक होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां वो पढ़े थे) में दो विशेष लेक्चर देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नई दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों को कवर करेगी. 5 मार्च को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी उज्जैन के परम पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किया था.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन ऐतिहासिक शहर उन्नाव से शुरू हुआ. रविशंकर शुक्ल और उमाशंकर दीक्षित जैसे महान राजनेताओं के अलावा, उन्नाव की धरती से हिंदी साहित्य के क्षेत्र में भी बड़े नाम दिए हैं, जिनमें सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, भगवती चरण वर्मा, शिवमंगल सिंह सुमन और नंद दुलारे बाजपेयी शामिल हैं.’