Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी और बेटे जयंत आडवाणी की प्रतिक्रिया आई है. दोनों ने पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले पर खुशी जताई है.
भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा, “कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है. मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पिता का योगदान सराहनीय है.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा, “कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है। मैं मेरे पिता… pic.twitter.com/eSnym46DaL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न दिए जाने के फैसले के बाद घर से बाहर आकर समर्थकों और मीडिया का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उनके साथ बेटी प्रतिभा आडवाणी भी नजर आईं.
#WATCH दिल्ली: भारत सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की।
वीडियो उनके आवास से है, जहां वे लोगों और मीडिया का अभिवादन कर रहे हैं। pic.twitter.com/6WpeeiQ2k6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
आज मुझे मेरी मां की सबसे ज्यादा याद आ रही
उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है. निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा (लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे. उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं.”
#WATCH भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “…जीवन भर वे(लालकृष्ण आडवाणी) कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे। इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन… pic.twitter.com/Z9XfExZZSn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “जीवन भर वे (लालकृष्ण आडवाणी) कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे. इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.”
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर किया है. सरकार के इस फैसले का विभिन्न राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है.