Vistaar NEWS

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन गिरफ्तार

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में हाल ही में हुई अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. इसके अलावा, अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को भी प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद, इन तीनों आरोपियों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

भतीजा अपनी दादी के पास रहे- अतुल के भाई

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के इस कदम को लेकर अतुल के परिवार में कुछ राहत का अहसास हुआ है. अतुल सुभाष के भाई, विकास ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब उनका भतीजा यानी अतुल का बेटा कहां है, यह सवाल अहम बन गया है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके भतीजे को सुरक्षित रखा जाए और उसकी पूरी देखभाल की जाए. विकास ने यह भी कहा कि अब जब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो परिवार को राहत मिली है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनका भतीजा अपनी दादी के पास रहे.

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है और आरोपियों के स्थानों का पता लगाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को निकिता सिंघानिया के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया के मामले में भी कुछ संदिग्ध भूमिका की जानकारी मिली है. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की, उसकी आत्मा को लहूलुहान किया’, लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

फरार चल रहे थे आरोपी

इससे पहले, निकिता और उनके परिवार के सदस्य पुलिस से जांच में सहयोग करने की बात कर रहे थे, लेकिन जब बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची, तो वे बिना वकील के मिलने का दावा करते हुए फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने उनके लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश की.

अतुल के द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट, वीडियो और अन्य उपकरणों का विश्लेषण करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों और साइबर क्राइम टीम की मदद ली है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. यह जांच इस समय पूरी तरह से जारी है.

Exit mobile version