Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं. सोमवार, 03 मार्च को गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया. मोढवाडिया के इस्तीफे ने गुजरात में कांग्रेस की परेशानियां बढ़ा दी हैं.
विधायकी भी छोड़ी
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने के साथ-साथ गुजरात विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों की मानें तो मोढवाडिया अगले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः RLD ने यूपी की दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को मिला टिकट
क्यों छोड़ी कांग्रेस?
अर्जुन मोढवाडिया ने अपने इस्तीफे की वजह कांग्रेस की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बताई है. उन्होंने X पर लिखा, “भगवान श्री राम आराध्य देव हैं. यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है. कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था.”
भगवान श्री राम आराध्य देव हैं।
यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। @INCIndia को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। pic.twitter.com/yzDTFe9wDc
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) January 10, 2024
वहीं, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोढवाडिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से बहुत दूर चली गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोढवाडिया ने कहा, “मैंने पार्टी को खून, पसीना देकर मजबूत करने की कोशिश की. मैं जनता में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने की कल्पना से कांग्रेस में शामिल हुआ था… जिस तरह से पार्टी जनता से दूर चली गई है उसपर मैंने कई बार ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की लेकिन मैं विफल रहा.”
#WATCH गांधीनगर: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, “आज मैंने गुजरात कांग्रेस के हर पदों से इस्तीफा दे दिया है… मैंने पार्टी को खून, पसीना देकर मजबूत करने की कोशिश की। मैं जनता में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने की कल्पना से कांग्रेस में शामिल हुआ था…… pic.twitter.com/nVTIOsG0Nn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
बता दें कि अर्जुन मोढवादिया गुजरात में कांग्रेस की कमान भी संभाल चुके हैं. उन्होंने 2022 में तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीता था. सूत्रों के मुताबिक, मोढवाडिया अगले कुछ दिनों में भाजपा के खेमे में नजर आएंगे.