Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. बिहार में आरजेडी को अश्विस प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होते ही बड़ा झटका लगा. विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया. विधायकों के पाला बदलने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के पहले बड़ी राहत मिली. वहीं इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भड़क उठे.
3 विधायकों ने छोड़ा RJD का साथ
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद देवी अश्विस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के लिए आवंटित सीट पर नहीं नजर आए. तीनों विधायक अपनी पार्टी छोड़कर सत्तापक्ष के खेमे बैठे नजर आए. वहीं इस बात पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भड़क उठे. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, ‘मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी’. हालांकि विधानसभा उपाध्यक्ष ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar में अब तक 8 बार लग चुका है राष्ट्रपति शासन, आजादी के बाद 1951 में हुआ था पहला विधानसभा चुनाव
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
इसके साथ ही NDA के फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते भी नजर आए. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले हम सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में उन्होंने तीन-तीन बार शपथ ली. हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी भी नहीं देखा.’
#WATCH पटना: NDA के फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में… pic.twitter.com/ZVwPkcZz5Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
स्पीकर चौधरी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी
विधायकों के पाला बदलने से हैरान आरजेडी को अश्विस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक और बड़ा झटका लगा. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव की ओर से स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा लाया गया. इसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपना संबोधन खत्म करके विधानसभा के उपाध्यक्ष को सदन की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी.