Vistaar NEWS

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा फैसला, 26 फरवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली में होगी महापंचायत

Farmers Protest

किसान आंदोलन

Farmers Protest: 26 फरवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का एलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी को देशभर में किसान हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे. एक तरफ की सड़क खुली रहेगी. इसी दिन शाम को विश्व व्यापार संगठन (WTO) का पुतला भी फूंका जाएगा. वहीं 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत होगी. बता दें कि MSP पर कानूनी गारंटी समेत अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने दिल्ली चलो (Delhi Chalo) मार्च को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है.

दो दिनों तक दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे लेकिन मोर्चा जारी रहेगा. दरअसल, पिछले दिनों शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों और जवानों के बीच तनाव देखा गया था. इसमें एक किसान की मौत भी हो गई थी. किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद किसानों ने भी पराली में लाल मिर्च डालकर आग लगा दी. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत पर किसान नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धाजंलि अर्पित की. किसान नेताओं ने कहा कि किसान संगठन पूरे देश में रोष और काला दिन के रूप में प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मैतेई समुदाय से जुड़े जिस आदेश से भड़की थी मणिपुर में हिंसा, अब हाई कोर्ट ने हटाया, जानें वजह

इन मांगो को लेकर डटे हुए हैं किसान

13 फरवरी की सुबह पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली चलो मार्च शुरू किया था. इसके बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया. अब भी किसान बॉर्डर पर डटे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा सहित 200 से अधिक किसान संघ अपनी मांगें स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च में हिस्सा ले रहे हैं.

किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 के पीड़ितों के लिए “न्याय” की मांग कर रहे हैं.

 

 

Exit mobile version