Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महेश पांडे पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. वह पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों को जानता था लेकिन पप्पू यादव से उसका सीधे कोई संपर्क नहीं था.
आरोपी ने दुबई के नंबर से कॉल किया था. उसने इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई का फोटो डाउनलोड कर व्हाट्सएप डीपी लगाई थी. फिर इसी नंबर से उसने धमकी दी. जानकारी मिली है है कि ये सिम दुबई में रहने वाली उसकी साली के नाम से थी.
ये भी पढ़ें- Himanta Biswa Sarma के बयान पर इंडिया गठबंधन ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत
पप्पू यादव का पीए बनना था आरोपी का मकसद
पप्पू यादव को धमकी देने के पीछे उसका मकसद आर्थिक फायदा उठाना था या उसकी कोशिश थी कि वो किसी तरह पप्पू यादव का पीए बन जाए. आरोपी दिल्ली में कई सांसदों के यहां काम कर चुका था. आरोपी दिल्ली के एम्स में और आर्मी कैंटीन में भी काम कर चुका है. सांसदों के यहां काम करते हुए उसे निकाल दिया गया था जिसके बाद उसने पप्पू यादव को धमकी देने वाला प्लान बनाया. एसपी पूर्णिया ने बताया कि पप्पू यादव को कुछ और नंबरों से भी धमकी मिली है जिसमें ज्यादातर नंबर भारत के हैं जबकि एक नंबर मलेशिया का है जिसकी जांच की जा रही है.
सासंद को मिली थी धमकी
बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था.
इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं.