Vistaar NEWS

जीतनराम मांझी ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

Jitan Ram Manhji

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (फोटो- सोशल मीडिया)

इलाहाबाद हाई कोर्ट से यूपी के संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई की इजाजत की मांग की गई थी. इस मामले को लेकर मस्जिद कमेटी को अब इलाहाबाद हाईकोर्ट से आधी राहत दी गई है. हाईकोर्ट ने मस्जिद में साफ सफाई कराए जाने की मांग को मंजूरी तो दी है, मगर रंगाई-पुताई पर कोई फैसला नहीं दिया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया मस्जिद परिसर में साफ सफाई कराएगा. HC ने अभी मस्जिद की रंगाई-पुताई, मरम्मत और लाइटिंग को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है.

आज दिल्ली विधानसभा का चौथा दिन है. आज दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पिछली सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के जुड़ी CAG की रिपोर्ट सदन में पेश करेंगी. सीएम रेखा ने पहले सत्र के दूसरे दिन शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई थी. जिसे लेकर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.

वहीं आज पहली बार PM मोदी ‘जहान-ए-खुसरो 2025′ में शामिल होंगे. शुक्रवार शाम राजधानी स्थित सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ के रजत जयंती कार्यक्रम का PM उद्घाटन करेंगे. ‘जहान-ए-खुसरो’ एक सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

A view of the sea
निधि तिवारी

बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, माणा गांव के पास टूटा ग्लेशियर, 41 मजदूर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

A view of the sea
निधि तिवारी

उत्तम मोहंती को उनके भुवनेश्वर आवास पर अंतिम सम्मान

A view of the sea
निधि तिवारी

तेजस्वी CM होंगे या नहीं लोगों के हाथ में है- राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, “…तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे या नहीं लोगों के हाथ में है, नेताओं के नहीं…”

निधि तिवारी

कोर्ट के आदेश को जमीनी स्तर पर पूरी तरह होगा लागू- संभल SP

संभल SP केके बिश्नोई ने कहा, “शहर में शांति कायम है… पुलिस कर्मी और PAC की उचित तैनाती है… जुम्मे की नमाज़ के लिए सभी लोग अलर्ट हैं… कोर्ट के आदेश को जमीनी स्तर पर पूरी तरह लागू करना पुलिस का कर्तव्य है और हम ऐसा करेंगे.”

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

निधि तिवारी

पुणे दुष्कर्म मामले के आरोपी को गुनात गांव से हिरासत में लिया गया- पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार

पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने पुणे दुष्कर्म मामले पर कहा, “… आरोपी को कल रात करीब 1:10बजे गुनात गांव से हिरासत में लिया गया… गुनात गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने में हमारी मदद की… औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा… हमें विश्वास है कि हम भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में सफल होंगे… मैं पुणे पुलिस की ओर से गुनात के लोगों को धन्यवाद देता हूं…”

निधि तिवारी

सदन में केजरीवाल के घोटालों की एक और CAG रिपोर्ट आज होगी पेश- मनजिंदर सिंह

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल के घोटालों की एक और CAG रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने किस तरह अस्पताल में सेवाओं के नाम पर दिल्ली को लूटने का काम किया था…”

निधि तिवारी

2 हजार करोड़ रुपए का सरकारी खज़ाने को नुकसान- विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पर कहा, “CAG रिपोर्ट में चौंका देने वाले तथ्य सामने आए हैं… इससे लगभग 2,000 हजार करोड़ रुपए का सरकारी खज़ाने को नुकसान हुआ है.”

निधि तिवारी

तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “एक गांव की कहावत है कि ‘चोरों को सभी चोर नजर आते हैं’ और क्योंकि लालू यादव की सरकार खुद गैंगस्टरों की सरकार रही इसलिए तेजस्वी यादव दूसरों को भी इसी नजर से देखते हैं.”

निधि तिवारी

डॉ. एस जयशंकर ने किया यूरोपीय संघ के नेताओं का स्वागत

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हैदराबाद हाउस में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक में यूरोपीय संघ के नेताओं का स्वागत किया. बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं.

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर क्या बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.जे. कुरियन

निधि तिवारी

पुणे दुष्कर्म मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

निधि तिवारी

नीतीश को लाडला बताना PM की मजबूरी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…बिहार की जनता नहीं चाहती थी कि वे(नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनें और उन्हें नकार दिया… परिस्थिति यह है कि वे मुख्यमंत्री बने हुए हैं…”

निधि तिवारी

पुणे दुष्कर्म मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार


निधि तिवारी

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

निधि तिवारी

देहरादून शहर के कुछ हिस्सों में बारिश

निधि तिवारी

लाहौल और स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका

निधि तिवारी

नेपाल में आया भूकंप, पटना तक महसूस हुए झटके

नेपाल में आज 2.36 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. बिहार के समस्तीपुर, पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय निवासी सुहानी यादव ने बताया, ‘जब हमें अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए, तब हम सो रहे थे. हम डर गए और घर से बाहर निकल आए…’

निधि तिवारी

लाहौल और स्पीति के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में आज ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई

Exit mobile version