‘बिहार के गब्बर सिंह हैं लालू यादव’, डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी पर चारा चोर का बेटा होने का कलंक

सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, 'लालू यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं. जब तक वह जिंदा हैं लोगों को डर रहेगा. जैसे दीवार फिल्म के अमिताभ बच्चन के हाथ में लिखा था कि मेरा बाप चोर है. वैसे ही तेजस्वी यादव के चारा चोर का बेटा होने का कलंक तो लगेगा.
Bihar Deputy CM Samrat Choudhary targeted Lalu Yadav.

बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधा.

Samrat Chaudhary On Lalu Yadav: बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार का गब्बर सिंह बताया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर चारा चोर का बेटा होने का कलंक है.

दीवार फिल्म के अमिताभ बच्चन का किया जिक्र

सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लालू यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं. जब तक वह जिंदा हैं लोगों को डर रहेगा. जैसे दीवार फिल्म के अमिताभ बच्चन के हाथ में लिखा था कि मेरा बाप चोर है. वैसे ही तेजस्वी यादव के चारा चोर का बेटा होने का कलंक तो लगेगा.

‘CM नीतीश के बेटे के लिए लालू परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं’

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद की सरकार के समय बिहार में कानून व्यवस्था का बदतर हाल था. लालू के शासन में सिर्फ 12 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी लेकिन आज के समय में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पेंशन दी जा रही है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने के फैसले को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि निशांत के राजनीति में आने का फैसला खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिए लालू यादव के परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

केंद्र की बिहार के लिए 33 हजार करोड़ की सड़क योजना

सम्राट चौधरी ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संकल्प पूरा किया. सीता माता के मंदिर निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है. केंद्र सरकार ने बिहार को 33 हजार करोड़ रुपए की सड़क योजना की स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें: ‘एयर इंडिया का लाइसेंस रद्द कर देंगे’, DGCA ने दी चेतावनी- नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

ज़रूर पढ़ें