Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन को विपक्षी पार्टियां अपना अपना समर्थन दे रहीं हैं. इसी बीच वक्फ बिल पर भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए.
उन्होंने पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा- ‘आजादी से पहले से वक्फ है और आजादी से पहले भी संशोधन हुआ. वक्फ बिल को लेकर जानकर विरोध हो रहा है. ये बिल देश के लिए अच्छा बिल है. मुसलमान के एक वर्ग ने वक्फ के संपति पर कब्जा कर रखा है. इसलिए विरोध कर रहे हैं. वक्फ बिल में कोई गैर संवैधानिक प्रावधान नहीं है. सबको मिलकर इस बिल का समर्थन करना चाहिए.’
ईद के मौके उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नमाजियों ने जमकर हंगामा किया. मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान यह हंगामा हुआ है. नमाज को लेकर विवाद होने पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस से नोकझोंक हुई. मिल रही जानकारी के मुताबिक, कुछ नमाजियों को रोक दिया गया था. जिसके चलते भीड़ नाराज हो गई और हंगामा करने लगी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया.
आज देशभर में Eid-ul-Fitr मनाया जा रहा है. इसे लेकर अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने का समय अलग-अलग है. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में महिलाएं भी नमाज अदा कर सकेंगी.
वहीं, उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक लगा दी गई है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. इस पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को कहा था- ‘मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा. देखता हूं मुझे कौन रोकता है. यह मेरा भी देश है.’ इसके साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (ICI) ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
‘उत्तर प्रदेश कानून के हिसाब से ही चलेगा. सभी को कानून से चलना है… संविधान ही सर्वोपरि है…’- भाजपा सांसद रवि किशन
“उत्तर प्रदेश कानून के हिसाब से ही चलेगा. सभी को कानून से चलना है… संविधान ही सर्वोपरि है…”- भाजपा सांसद रवि किशन@ravikishann #uttarpradesh #bjp #ravikishan #vistaarnews pic.twitter.com/DGxnwlGrcm
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के त्यौहार पर हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी. आनंद ने कहा- ‘मैं ईद के इस त्योहार पर मुस्लिम भाइयों को बधाई देता हूं. रमजान के इस महीने के दौरान हमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली.’
#watch | हैदराबाद | ईद-उल-फितर के त्यौहार पर हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी. आनंद ने कहा, “मैं ईद के इस त्योहार पर मुस्लिम भाइयों को बधाई देता हूं। रमजान के इस महीने के दौरान हमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।” pic.twitter.com/PsGYmpMpsU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा- ‘कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है. विपक्ष हमेशा नकारात्मक विचार रखता है… उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बन रहा है. यह प्रदेश अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर जा रहा है… सपा जिस उद्देश्य के लिए बनी है, वे उसकी आवाज़ बने… मैं उनसे चाहूंगा कि वे अपने सलाहकार बदलें…’
#watch प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, “कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है। विपक्ष हमेशा नकारात्मक विचार रखता है… उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बन रहा है। यह प्रदेश अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर जा रहा है… सपा जिस उद्देश्य के लिए बनी है,… pic.twitter.com/BfAz4TmNDJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
सूरजपुर में एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: सूरजपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/1FTg0x84Wn
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद के मौके पर कोलकाता के ईदगाह पहुंचीं. यहां उन्होंन कहा- ‘नवरात्रि चल रही है मैं उसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि कोई दंगा करे. आम लोग अराजकता नहीं फैलाते, बल्कि राजनीतिक दल ऐसा करते हैं. यह शर्म की बात है…हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं…’
#watch पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी #eidalfitr के मौके पर कोलकाता के ईदगाह पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
उन्होंन कहा,” नवरात्रि चल रही है मैं उसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि कोई दंगा करे। आम लोग अराजकता नहीं फैलाते, बल्कि राजनीतिक दल ऐसा करते हैं। यह शर्म की… pic.twitter.com/4rPySXClTr
ईद-उल-फितर के मौके पर हिंदुओं ने ईदगाह आने वाले लोगों पर फूल बरसाए
#watch जयपुर (राजस्थान): ईद-उल-फितर के मौके पर हिंदुओं ने ईदगाह आने वाले लोगों पर फूल बरसाए। pic.twitter.com/2hcdGRO0T5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गणगौर महोत्सव मनाया गया
#watch जोधपुर (राजस्थान): जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गणगौर महोत्सव मनाया गया। pic.twitter.com/wh9vDL1vWs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा- ‘आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ईद-उल-फितर की नमाज़ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सकुशल संपन्न हुई… लोगों ने धर्म गुरुओं के कहने और शासन के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ नहीं पढ़ी… शाम में भी यह सतर्कता बरती जाएगी… मैं इस अवसर पर सभी को ईद-उल-फितर की सभी को शुभकामनाएं देता हूं…’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ईद-उल-फितर की नमाज़ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सकुशल संपन्न हुई… लोगों ने धर्म गुरुओं के कहने और शासन के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ नहीं पढ़ी… शाम में भी… pic.twitter.com/dhhJhMZvdw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ममता बनर्जी तो खुद दंगे कराती है. वहां हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. मुस्लिम आबादी वाले इलाके में हिंदुओं को चुन चुन कर काटकर मारा जा रहा है. घर में घुसकर बहन-बेटियों के साथ गलत काम हो रहे हैं. यह सुरक्षा दे नहीं पायी, वहां दहशतगर्दी हो रही है. हम चाहते हैं, वहां रह रहे हिंदू सुरक्षित हों. लेकिन यह उसके लिए कदम नहीं उठाती: रविंद्र नेगी, विधायक, दिल्ली
Delhi: BJP MLA Ravinder Singh Negi says, “Mamata Banerjee herself incites riots. Where there is a Muslim population, Hindus are being targeted and killed, they are entering homes and committing atrocities with women…” pic.twitter.com/UxQqnu33NN
— IANS (@ians_india) March 31, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘सम्मान एवं अभिनंदन समारोह’ में शामिल हुए
#watch बरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘सम्मान एवं अभिनंदन समारोह’ में शामिल हुए। pic.twitter.com/W5via30Bsg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- ‘ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल इसके खिलाफत करेंगे. सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा…’
#watch लखनऊ (उत्तर प्रदेश): वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल इसके खिलाफत करेंगे। सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा…” pic.twitter.com/xXj0rZx0lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने परिवार सहित दी ईद की बधाई
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने परिवार सहित दी ईद की बधाई@IrfanPathan#eidulfitr #eidmubarak2025 #irfanpathan #vistaarnews pic.twitter.com/CxtrDaVYHO
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
मेरठ के जानी इलाके में ईद पर मुस्लिमों के 2 पक्षों में बवाल, खूब चले लाठी-डंडे
मेरठ के जानी इलाके में ईद पर मुस्लिमों के 2 पक्षों में बवाल, खूब चले लाठी-डंडे #uttarpradesh #meerut #breakingnews #vistaarnews pic.twitter.com/hq8jv8KbkI
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फूड पॉइजनिंग के कारण भर्ती मरीजों का हाल जानने देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे
#watch | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फूड पॉइजनिंग के कारण भर्ती मरीजों का हाल जानने देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
मुख्यमंत्री ने इस दौरान डॉक्टरों को मरीजों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/gNng125tCV
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-‘…जब मैं आज ईद समारोह में शामिल होने जा रहा था तो जानबूझकर मुझे पुलिस ने रोका… 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया. जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था. मैं इसे क्या समझूं?… क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है कि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल ना हों?… भाजपा यह देश संविधान से नहीं चला रही है.’
#watch | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…जब मैं आज यहां(ईद समारोह में शामिल होने) आ रहा था तो जानबूझकर मुझे पुलिस ने रोका… 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास… pic.twitter.com/mwSDJq8x7U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
रेप के मामले में मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा गिरफ्तार
रेप के मामले में मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा गिरफ्तार#breakingnews #monalisa #sanojmishra pic.twitter.com/sRRUEA14yL
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘मैं ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को मुबारकबाद देता हूं, और हमें उम्मीद है कि हमारे देश में शांति होगी और सभी के साथ न्याय होगा…’
#watch | हैदराबाद | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को मुबारकबाद देता हूं, और हमें उम्मीद है कि हमारे देश में शांति होगी और सभी के साथ न्याय होगा…” pic.twitter.com/RLyMLwDZ8k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर नमाज अदा की
#watch | श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर नमाज अदा की। pic.twitter.com/rOnQx8cf36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
सोनिया गांधी ने आज द हिंदू में अपने लेख से केंद्र की शिक्षा निति पर हमला किया है.
Smt. Sonia Gandhi writes a thought provoking column in The Hindu today👇
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 31, 2025
▪️Designed Denuding of the Education System from Spirit of Public Service & Compromising the Quality of Education !
▪️Commercialisation of Education !
▪️Closure of 89,441 Schools since 2014!
▪️Usurpation… pic.twitter.com/vTifmk5Euz
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘मुझे ऐसा लगता है कि शिक्षा का भारतीयकरण हो रहा है…अगर मैकाले ने हमारे देश को गुलाम बनाने के लिए जो शिक्षा नीति लाई थी..उस शिक्षा पद्धति में बदलाव करके उसका भारतीयकरण हो रहा है. अगर उसका भारतीयकरण हो रहा है तो इससे कोई दुखी नहीं हो रहा है. कोई भी राष्ट्र भक्त यही कहेगा कि इसका भारतीयकरण होना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी जी को इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए और भारतीयकरण का समर्थन करना चाहिए…’
#watch नागपुर (महाराष्ट्र): कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि शिक्षा का भारतीयकरण हो रहा है…अगर मैकाले ने हमारे देश को गुलाम बनाने के लिए जो शिक्षा नीति लाई थी..उस शिक्षा पद्धति में बदलाव… pic.twitter.com/LHuikhdBoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- ‘ईद के मुबारक मौके पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं देता हूं. ईद का त्योहार एक दूसरे के साथ खुशियां मनाने और गले मिलने का त्योहार है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के तहत जन-जन को जोड़ते हुए मुस्लिम समाज और सर्व समाज के जीवन में उत्थान लाने के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश का सर्वांगीण विकास ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के आधार पर हो रहा है.’
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ईद के मुबारक मौके पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं देता हूं। ईद का त्योहार एक दूसरे के साथ खुशियां मनाने और गले मिलने का त्योहार है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… pic.twitter.com/Dymk0FL1qT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभागीय निरीक्षक के पद पर नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
#watch | देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभागीय निरीक्षक के पद पर नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। pic.twitter.com/cHJnk5eLdE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की
#watch आगरा (यूपी): ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
वीडियो ताजमहल परिसर से है। pic.twitter.com/C5dSNW8p8u
संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर ईद के मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात
उत्तर प्रदेश | संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर ईद के मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात#uttarpradesh #sambhaljamamasjid #eidalfitr #eidmubarak2025 pic.twitter.com/mQfzXZg1CM
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
भोपाल में ईद पर काली पट्टी बांधे मस्जिद जाते दिखे मुसलमान
मध्य प्रदेश | भोपाल में ईद पर काली पट्टी बांधे मस्जिद जाते दिखे मुसलमान#madhyapradesh #eidalfitr #eidmubarak2025 #bhopal pic.twitter.com/koQcWwtG09
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025
पीएम मोदी ने ईद के मौके पर शुभकामना संदेश दिया
Greetings on Eid-ul-Fitr.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2025
May this festival enhance the spirit of hope, harmony and kindness in our society. May there be joy and success in all your endeavours.
Eid Mubarak!
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद के मौके पर शुभकामना संदेश दिया
ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों और बहनों को बधाई। यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए…
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 31, 2025
बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा- ‘आज का दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है… ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं. आज का दिन सभी के लिए शुभ है हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है….कही कोई भेदभाव नहीं है….’
#watch अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “आज का दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है… ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं। आज का दिन सभी के लिए शुभ है हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी… pic.twitter.com/04EUThoYMm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ईद-उल-फितर के मौके पर पटना के गांधी मैदान पहुंचे
#watch बिहार के सीएम नीतीश कुमार ईद-उल-फितर के मौके पर पटना के गांधी मैदान पहुंचे। #eidalfitr pic.twitter.com/Ri0uQFwHkb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की
#watch जम्मू (जम्मू-कश्मीर): ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की। pic.twitter.com/fzx4Vk3KZp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘मैं ईद के मौके पर पूरे मुल्क को मुबारकबाद देता हूं और बहुत अच्छे से ये रोजा बीता है. आज ईद की नमाज सब जगह बहुत अच्छे से हुई है…कमना है कि पूरे मुल्क में एकता हो, सभी मिलकर ईद मनाए और ये मुल्क तरक्की करे…’
#watch | दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोगों के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में नमाज अदा की। pic.twitter.com/QaeteOTvmO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के मौके पर बच्चों ने फतेहपुरी मस्जिद में एक-दूसरे को गले लगाया
#watch दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर बच्चों ने फतेहपुरी मस्जिद में एक-दूसरे को गले लगाया। #eidulfitr pic.twitter.com/j9lh9uYqaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की
#watch वाराणसी (यूपी): ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की। pic.twitter.com/b5IYkt8Wsd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में नमाज अदा की
#watch विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में नमाज अदा की। pic.twitter.com/J9qsekwr4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर के मौके पर त्रिची में लोगों ने नमाज अदा की
#watch तमिलनाडु | ईद-उल-फितर के मौके पर त्रिची में लोगों ने नमाज अदा की। pic.twitter.com/HiSaIn85cf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की
राजस्थान: ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की#rajasthan #ajmer #eidalfitr #vistaarnews pic.twitter.com/ZCUggPh2mT
— Vistaar News (@VistaarNews) March 31, 2025