Vistaar NEWS

लोकसभा में पारित हुआ Waqf Amendment Bill, पक्ष में 288 और विपक्ष में पड़े 232 वोट

Waqf amendment bill

संसद

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद सदन में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान कई विपक्षी सदस्यों के संशोधन को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया. वहीं कुछ पर मत विभाजन भी कराया गया. इसके बाद बिल को पारित करने पर वोटिंग हुई. इस दौरान पश्र में 288 वोट पड़े जबकि, विपक्ष में 232 वोट पड़े. इस तरह लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है.

वोटिंग के दौरान असदुद्दीन ओवैसी, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, सौगत राय, अरविंद सावंत और केसी प्रेमचंद्रन के प्रस्ताव खारिज कर दिए गए.

रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 को लोकसभा में पेश किया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से बिल पर 8 घंटे की चर्चा हुई, लेकिन इसके बाद चर्चा को बढ़ाकर 10 बजे रात तक और फिर सदन की कार्यवाही खत्म होने तक बढ़ा दिया गया.

सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू, रवि शंकर प्रसाद, ललन सिंह, संबित पात्रा, अनुराग ठाकुर, गृह मंत्री अमित शाह और जगदंबिका पाल समेत कई नेताओं ने चर्चा में भाग लिया और बिल का समर्थन किया. गृह मंत्री अमित शाह ने बिल का समर्थन करते हुए, “एक और गलतफहमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा. जब आप इस सदन में बोलें तो ज़िम्मेदारी के साथ बोलें. विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधेयक पारित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कानून लागू होगा. कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है.”

वहीं विपक्ष की तरफ से कल्याण बनर्जी, अखिलेश यादव, गौरव गोगोई, पप्पू यादव और जियाउर्रहमान बर्क ने चर्चा में भाग लेते हुए इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम हित के खिलाफ बताया.

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी फाड़कर अपना विरोध जताया. ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों को जलील करने के लिए लाया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
A view of the sea
Kamal Tiwari

गलतफहमी फैलाई जा रही- शाह

अमित शाह ने कहा, “एक और गलतफहमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा. जब आप इस सदन में बोलें तो ज़िम्मेदारी के साथ बोलें. विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधेयक पारित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कानून लागू होगा.कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है.”

Kamal Tiwari

कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा इसे अच्छी तरह से समझ लें…”- अमित शाह


Kamal Tiwari

अमित शाह ने बिल का किया समर्थन, विपक्ष पर दिखे हमलवार

Kamal Tiwari

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है. इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है. इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है.”

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘ये बिल्कुल एक नाजायज बिल है. देश के अंदर झगड़ा कराने के मकसद से, बिहार और बंगाल के चुनाव को देखते हुए ये बिल लाया गया है. इसका मकसद केवल विवाद खड़ा करना है. 2013 में जो बिल पास हुआ था उसका भाजपा ने खुद समर्थन किया था. फिर आप ये बिल क्यों लेकर आ रहे हैं?’

निधि तिवारी

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा- ‘शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं. यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है…पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और CAA, और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है…उनका (UBT के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत चौंकाने वाला था. मैं UBT से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि UBT किसकी विचारधारा को अपना रही है और इस विधेयक का विरोध कर रही है. उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का एक सुनहरा अवसर था…लेकिन UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया…अगर बालासाहेब आज यहां होते और UBT का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता…”

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है. चर्चा की शुरुआत से ही ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जैसे यह बिल मुस्लिम विरोधी है…लेकिन बिल मुस्लिम विरोधी बिल्कुल नहीं है…वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया है. यह कोई धार्मिक संस्था नहीं है…ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है…आज एक नैरेटिव बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी को कोसा जा रहा है, अगर आपको वो पसंद नहीं हैं तो उनकी तरफ न देखें लेकिन उनके अच्छे काम की प्रशंसा करिए…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘इस विधेयक में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी. इससे किसी को खतरा नहीं होगा. इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा… वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है. इसका लाभ कोई और ले रहा था उनसे जरूर हक छिनेगा और आम मुसलमान तक ये पहुंचेगा. आज वक्फ बिल पास होकर रहेगा.’

निधि तिवारी

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राज्याभिषेक उदयपुर सिटी पैलेस में किया गया.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘वक्फ बोर्ड को लेकर शिवसेना की भूमिका पहले से स्पष्ट रही है…हम कभी भी सत्ता के लिए या स्वार्थ के लिए विचारों से समझौता नहीं करेंगे…वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हमारी भूमिका स्पष्ट है…वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज के आम लोगों के कल्याण के लिए है, उनकी प्रगति के लिए है…’





निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और AAP नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा- ‘कल अमित शाह ने 123 जगहों का जिक्र किया और कहा कि ये मुख्य जगहों की जमीनें हैं जिसमें हम कोर्ट नहीं जा सकते अपील नहीं कर सकते. इसके पीछे और क्या मकसद है?…ये कहना बेकार है कि कोई भी जमीन को वक्फ की जमीन बता दी जाए… ये वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर करके कई चीजें बना रहे हैं. राजस्व रिकॉर्ड में जो वक्फ के पास नहीं है उस पर ये कब्जा कर लेंगे.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- ‘जब में उत्तर प्रदेश में मंत्री था, तब वक्फ विभाग मेरे पास था. वहां 90% मुकदमे के सिवाय कुछ नहीं है… मथुरा में जितने वक्फ हैं उसमें समाज के लिए कोई काम हो रहा है? एक जमीन पर कई मुकदमे हैं जिसका निदान होना चाहिए. गरीबों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है… आज वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा है.’

निधि तिवारी

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आरजेडी सांसद मनोज झा के साथ पिछड़े वर्गों को आरक्षण के मुद्दे पर ‘बीसी पोरु गर्जना’ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- ‘मुझे विश्वास है कि यह विधेयक संसद द्वारा पारित किया जाएगा. ये देश के लिए बहुत जरूरत है…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा- ‘…आज किरेन रिजिजू ने उन तमाम अफवाहों पर बात की जिन्हें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग फैला रहे थे… इन सब पर आज पूर्ण विराम लगाते हुए इस विधेयक की विशेषताओं को पेश किया गया… किरेन रिजिजू आज आश्वस्त किया है कि वक्फ संशोधन विधेयक से आम मुसलमानों को फायदा होगा. केवल उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है जो भू-माफिया हैं.’

निधि तिवारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस लेने का आग्रह किया

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा- ‘कपिल मिश्रा पर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. 2020 के दंगों पर जिन-जिन नेताओं पर FIR दर्ज हुई है सभी लोग तिहाड़ जेल में हैं. कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए लेकिन क्यों दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है?… हम कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं…’

निधि तिवारी

गोगोई ने कहा- ‘आप (सरकार) क्या संदेश देना चाहते हैं? जिस समुदाय ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, जिस समुदाय ने 1857 में मंगल पांडे के साथ अपने प्राणों की आहुति दी, आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं? जब आप अंग्रेजों को दया याचिकाएँ लिख रहे थे, जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे थे, उस समुदाय ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था…आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं जिसने 1924 में जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था? यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति है. हमारे लिए राष्ट्रवाद का मतलब है एकजुट होना…’

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- ‘मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?…आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा…क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है…’

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- ‘मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?…आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा…क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है…’

निधि तिवारी

लोकसभा में बोले गौरव गोगोई

संविधान कहता है कि सभी को सामाजिक, धार्मिक और रातनीतिक न्याय और समानता मिले. बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण है. मंत्रीजी का पूरा भाषण संघीय ढांचे पर आक्रमण है. इस सरकार का इस बिल के द्वारा 4 मकसद हैं. संविधान को कमजोर करना, भ्रम फैलाना और अल्पसंख्यकों को बदनाम करना, भारतीय समाज को बांटना और चौथा मकसद अल्पसंख्यकों को डिसएन्फ्रेंचाइज करना. कुछ हफ्ते पहले देश में लोगों ने ईद की शुभकामनाएं दीं. इनकी डबल इंजन सरकार ने लोगों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी.

निधि तिवारी

यह बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण- लोकसभा में बोले गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- इन्होंने 2013 में यूपीए सरकार के विषय में कहा, वह पूरा का पूरा मिसलीड है, झूठ है. इन्होंने आरोप लगाए, भ्रम फैलाया. मेरा भी सौभाग्य है कि पिछले सदन में मैंने अयोध्या राम मंदिर पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा. आज वक्फ बिल पर विपक्ष की तरफ से अपना पक्ष रख रहा हूं. दोनों मामलों में एक ही मार्गदर्शक है. भारत का संविधान.

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘…वक्फ विधेयक किसी भी धार्मिक व्यवस्था, किसी भी धार्मिक संस्था या किसी भी धार्मिक प्रथा में किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं कर रहा है…’

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘वक्फ बोर्ड के प्रावधानों का किसी मस्जिद, मंदिर या धार्मिक स्थल के प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है. यह केवल संपत्ति प्रबंधन का मामला है… अगर कोई इस बुनियादी अंतर को समझने में विफल रहता है या जानबूझकर नहीं समझना चाहता है, तो मेरे पास इसका कोई समाधान नहीं है…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा- ‘सीपीआई समेत वामपंथी दल बिल के खिलाफ वोट करेंगे.’

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति को दिया गया… हमारे पास कांग्रेस जैसी समिति नहीं है. हमारे पास लोकतांत्रिक समिति है, जो विचार-मंथन करती है. कांग्रेस के जमाने में समिति होती थी जो थप्पा लगाती थी. हमारी समिति चर्चा करती है, चर्चा के आधार पर विचार-विमर्श करती है और बदलाव करती है. अगर बदलाव स्वीकार नहीं करना है, तो समिति का क्या मतलब है?’

निधि तिवारी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘दिल्ली में 1970 से चल रहा एक मामला CGO कॉम्प्लेक्स और संसद भवन समेत कई संपत्तियों से जुड़ा है. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इन संपत्तियों को वक्फ संपत्ति बताया था. मामला कोर्ट में था, लेकिन उस समय UPA सरकार ने 123 संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करके वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था. अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो हम जिस संसद भवन में बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था. अगर पीएम मोदी सरकार सत्ता में नहीं आती, तो कई संपत्तियां गैर-अधिसूचित हो चुकी होतीं…’

निधि तिवारी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे


निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘विभिन्न रूपों-ऑनलाइन, भौतिक और सुझावों के रूप में कुल 97,27,772 याचिकाएँ प्राप्त हुई हैं. सरकार ने उन सभी की सावधानीपूर्वक समीक्षा की है, चाहे वे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के माध्यम से हों या सीधे प्रस्तुतियाँ हों. इससे पहले कभी किसी विधेयक को इतना बड़ा समर्थन नहीं मिला. मुझे विश्वास है कि जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे थे, वे अब सकारात्मक मानसिकता के साथ इसका समर्थन करेंगे.’

निधि तिवारी

संसद की बिल्डिंग को भी वक्फ ने क्लेम किया था- लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि 2014 में हम सब चुनाव में थे. उससे पहले 2013 में कुछ कदम उठाए गए. जिन्हें एक नागरिक और सदस्य के रूप में आपके दिमाग में सवाल उठेगा कि ये कदम क्यों उठाया गया.

पहला था कि कोई भले ही किसी धर्म का हो कि कोई भी वक्फ क्रिएट कर सकता है. शिया बोर्ड में शिया रहेंगे, सुन्नी में सुन्नी रहेंगे, ऐसा आपने प्रावधान किया था. एक प्रावधान आया था कि वक्फ बोर्ड का जो प्रावधान है, इस देश में कोई भी मौजूदा कानून है, यह (वक्फ) उसके ऊपर रहेगा. इस देश में ऐसा कानून कैसे मंजूर कर सकते हैं?

2013 में जो बिल पास हुआ, उस पर ताज्जुब हुआ. 1970 से दिल्ली में एक केस चल रहा था. दिल्ली की कई प्रॉपर्टी पर वक्फ ने दावा किया. इसमें पार्लियामेंट बिल्डिंग भी थी. 123 प्रॉपर्टी यूपीए सरकार ने वक्फ को दे दी थी. आज ये संशोधन नहीं लाते तो संसद की इमारत को भी क्लेम किया जा रहा था. यूपीए की सरकार जारी रहती तो क्या-क्या प्रॉपर्टी पर दावा किया गया था. सभी को डी-नोटिफाई कर दिया जाता.

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- ‘…इस बिल को लेकर राजनीति की जा रही है. यह बिल मुसलमानों के फायदे का बिल है. वक्फ बोर्ड की पूरी संपत्ति कुछ ही लोगों के हाथों में होती थी जिसका आम मुसलमानों तक कोई फायदा नहीं पहुंचता था… सरकार इस बिल को इसीलिए पास कर रही है ताकि गरीब मुसलमानों का इसका फायदा पहुंचे… हम लोग किसी समुदाय के विरोध में नहीं हैं… यह बिल दोनों सदनों में पास होगा और आम मुसलमानों को इससे बहुत फायदा पहुंचेगा.’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- ‘हमारी सरकार किसी के खिलाफ नहीं है. हमारी सरकार सभी के लिए सोचती है और सबके लिए कानून बनाती है… यह कानून लाना जरूरी है क्योंकि कांग्रेस के राज में वक्फ को जरूरत से ज्यादा शक्तियां दी गई थीं…’

निधि तिवारी

लालू यादव ने साल 2010 में संसद में स्वीकार किया था कि Waqf Board में जमीन कब्जा के नाम पर भारी लूट-पाट चल रहा है

निधि तिवारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की पहली बैठक में हिस्सा लिया

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन बिल पर जनसेना पार्टी का समर्थन देने का ऐलान

वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर जनसेना पार्टी ने सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश में TDP, जनसेना पार्टी और BJP ने मिलकर सरकार बनाई है. जनसेना पार्टी के पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं.

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. वे एक तख्ती लिए हुए थे- रिजेक्ट वक्फ बिल (वक्फ बिल को खारिज करते हैं). कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही हैं.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा- ‘…अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ़ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे. जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे…’

निधि तिवारी

राज्यसभा में बीजेपी के 7 सांसद वक्फ संशोधन बिल पर संसद में बोलेंगे

राधामोहन अग्रवाल

बृजलाल

भागवत कराड

सुधांशु त्रिवेदी

निधि तिवारी

लोकसभा में बीजेपी के 7 सांसद वक्फ संशोधन बिल पर संसद में बोलेंगे

किरण रिजिजू चर्चा की शुरुआत करेंगे

नीशिकांत दुबे

अनुराग ठाकुर

तेजस्वी सूर्याॉ

कमलजीत सहरावत

अभिजित गंगोप्धाय

जगदंबिका पाल (वक्फ बिल के JPC चेयरपर्सन)

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- ‘TMC सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी। हम चर्चा में भाग लेंगे और अंत तक रहेंगे…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपना कार्यभार संभाला है और तब से उन्होंने देशहित में ही सभी फैसले लिए हैं… पीएम मोदी या केंद्र सरकार ने कभी ये विचार नहीं किया है कि किसी फैसले से उन्हें या उनकी पार्टी को क्या लाभ होगा. जो फैसले देश के हित में हैं वही लिए गए… तीन तलाक के समय भी विपक्ष ने कुछ इसी तरह का माहौल बनाया था… आज केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है… इस (वक्फ संशोधन विधेयक) पर भी यदि विपक्ष के लोग जिस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं, भारत की जनता सब कुछ जानती और समझती है. देश का माहौल खराब करने के लिए इस प्रकार की परिस्थितियां बनाई जा रही हैं…’

निधि तिवारी

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘यह बिल संवैधानिक है, मुसलमानों के हित में, गरीबों के हित में है… जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे मुस्लिम विरोधी हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा- ‘जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनकी मानसिकता पर मुझे तरस आता है… वक्फ (संशोधन) विधेयक ऐसे सभी लोगों को आगे बढ़ाने का काम करने वाला है जिनके अधिकारों को छीना गया है. पिछले साल अगस्त में इस बिल को सदन में लाया गया था जिसके बाद इस बिल को JPC को सौंप दिया गया था. JPC में पूरे हिंदुस्तान के लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं… अगर इस बिल के आने से हमारे गरीब मुसलमान भाई-बहनों को लाभ मिलता है, उनका विकास होता है तो मुझे समझ नहीं आता कि इन विपक्ष के नेताओं को आपत्ति क्या है.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर गुलामनबी काजी ने कहा- ‘यह विधेयक आज पेश होने जा रहा है और संसद में इस पर चर्चा होगी. हमने पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के समक्ष अपने विचार रखे थे.’

निधि तिवारी

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘..इस देश के लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने देश में बहुत बड़ी शुरुआत की है. आज वक्फ की ज़मीनों पर कब्ज़ा कर अपने दोस्तों को दे देंगे. कल मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च की ज़मीनों पर कब्ज़ा कर अपने दोस्तों को दे देंगे…ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है…और इनकी दूसरी नियत ये है कि असल मुद्दे- बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा इत्यादि से ध्यान हटाकर देश में दंगा कराने की कोशिश है…’




निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘…हम INDIA गठबंधन के साथ हैं और INDIA गठबंधन पूरी ताकत से एक साथ रहेगा.’

निधि तिवारी

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है

निधि तिवारी

वक्फ बिल को लेकर यूपी के कई जिलों में अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ रही पुलिस की तैनाती

वक्फ बिल को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. आज सुबह डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कमिश्नरों और ADG जोन से वर्चुअली मीटिंग की.

निधि तिवारी

‘वक्फ बिल से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग डरा हुआ है। सरकार जल्दी में तुष्टीकरण की राजनीति के लिए इस कानून को बना रही है…’- जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर

निधि तिवारी

शिवसेना ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 2 और 3 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है.

निधि तिवारी

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 2 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- ‘हमारा यही अनुरोध है कि सरकार गलत खबर ना फैलाए. ये विधेयक संविधान के खिलाफ है और संविधान पर हमला है… आज कांग्रेस सांसदों की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक होगी और राहुल गांधी बताएंगे कि कांग्रेस की रणनीति क्या होगी और हमारे वक्ता कौन होंगे.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर समाजवादी पार्टी के कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘वक्फ बिल जब JPC में आया था उसमें कमियों को देखते हुए संपूर्ण विपक्ष ने कुछ संशोधन दिए थे लेकिन सरकार ने एक बात नहीं मानी. यदि यह बिल उसी स्वरूप में आएगा तो यह देश की संविधान की भावनाओं के खिलाफ है… यह बिल भारत के स्थापित संविधान के खिलाफ है इसलिए हम इसका विरोध करेंगे… आज सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है जिससे ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लाया जा रहा है.’

निधि तिवारी

कांग्रेस के लोकसभा सांसद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के लिए संसद भवन पहुंचे। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा- ‘सरकार लोकतंत्र के खिलाफ जा रहे हैं. हर धर्म की अपनी व्यवस्था होती है. सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इस पर हमारा रुख स्पष्ट है…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि ने कहा- ‘यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ है. यह विधेयक केवल केंद्रीय सरकार और कलेक्टर की शक्ति को केंद्रीकृत करने के लिए है लाया जा रहा है… हम इस विधेयक का पूर्णतः विरोध करते हैं.’

निधि तिवारी

कांग्रेस के लोकसभा सांसद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के लिए संसद भवन पहुंचे

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘सरकार का इरादा ठीक नहीं है…समाजवादी पार्टी के लोग और हमारे नेता अखिलेश यादव का स्टैंड इस बिल के खिलाफ स्पष्ट है… ये बिल संविधान के खिलाफ है और देश की अखंडता और एकता के खिलाफ है सपा इसका पूरी तरह से विरोध करेगी… हमारा प्रयास होगा कि ये बिल पास न हो…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- ‘हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी… जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है उनकी ही बातों को अहमियत ना देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी?… ‘

निधि तिवारी

जयपुर में जनानी ड्योढ़ी से बूढ़ी गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई

निधि तिवारी

आज वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा- ‘निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे यदि इसमें कुछ ऐसा है जो किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उस समुदाय को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. सरकार ने इस पर चर्चा के लिए आज 8 घंटे का समय दिया है. हमारा अंतिम एजेंडा यह है कि जब चर्चा हो, तो विपक्ष या सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक मंच है, उन्हें जेपीसी की तरह बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए…’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा- ‘सम्पूर्ण विपक्ष इस विधेयक के खिलाफ है. संयुक्त संसदीय समिति में हमारे सदस्यों ने भी इस विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया है. कल INDIA गठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मति से इस वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया.’

निधि तिवारी

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में सुबह की आरती की जा रही है. आज देवी दुर्गा की पूजा मां स्कंदमाता के रूप में की जाती है.

निधि तिवारी

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी सायरा बानो को उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. सायरा बानो उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी. साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा- ‘हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं. जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था. इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-NDA सरकार ला रही है, हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं…’

निधि तिवारी

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर श्री राम नवमी शोभा यात्रा के निर्बाध संचालन का अनुरोध किया

Exit mobile version