Vistaar NEWS

Waqf Bill: बीजेपी ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल 12 बजे सदन में पेश होगा वक्फ बिल

Waqf Amendment Bill

वक्फ संशोधन विधेयक

Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा में बजट सेशन का दूसरा फेज चल रहा है. इस दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दोनों सदनों में 4 अप्रैल तक बजट सत्र चलेगा. लेकिन इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार सदन में वक्फ बिल (Waqf Bill) पेश करने की फिराक में है.

सदन में 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा सकता है. इस दौरान सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है. कल 12 बजे लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया जाएगा. इस दौरान बिल पर 8 घंटे तक बहस होगी. भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा.

इस बिल को लेकर अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कि हम संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. बिल पर संसद के बाहर खूब विचार-विमर्श हुए हैं. हमें सदन में बहस और चर्चा में भी जरूर भाग लेना चाहिए.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
A view of the sea
निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘मेरी पार्टी बहस में हिस्सा लेगी, हम संशोधन रखेंगे. हम अपनी सारी दलीलें रखेंगे और बताएंगे की यह बिल कितना संवैधानिक है और मुसलमानों के धर्म की स्वतंत्रता की मुखालफत करता है. कैसे ये मुसलमानों को दान देने की परंपरा से वंचित करता है… चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ये समझ नहीं रहे हैं. इनको जनता समझा देगी.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा- ‘…आज तक कभी भी वक्फ से दबे, पिछड़े मुसलमानों का कोई कल्याण नहीं हुआ. मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुसलमानों के उत्थान के लिए काम करने जा रही है…यह बिल उनके कल्याण का बिल होगा…’

निधि तिवारी

झंडेवालान में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने से उसके पास खड़ी कुछ गाड़ियां जल गईं. फायर टेंडर और पुलिसकर्मी मौके पर हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘यह असंवैधानिक बिल है. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं…हमने दोनों सदनों में इसका विरोध किया था… आने वाले समय में भी हम इसका विरोध करेंगे…हमें इस तरह का बिल कभी भी मंजूर नहीं होगा…भाजपा के लोग नौकरी, रोजगार, महंगाई, देश की अर्थव्यवस्था, शिक्षा और किसानों के बारे में बात नहीं करते हैं…’

निधि तिवारी

‘चुनाव तब होगा जब भाजपा चुनाव आयोग को निर्देश देंगी…’- राजद नेता तेजस्वी यादव

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘संशोधन विधेयक लाने का मतलब है कि वक्फ बोर्ड की जमीन को भाजपा हड़पना चाहती है और अपने चाहने वालों में बांटना चाहती है. मनमाने तरीके से उसको अपने लोगों में देने की नीयत रखती है. यही कारण है कि वे आज वक्फ बोर्ड के खिलाफ संशोधन बिल ला रहे हैं. मेरी मांग है कि सरकार को यह बिल नहीं लाना चाहिए.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हम चिली को अंटार्कटिका के गेटवे के रूप में देखते हैं. इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज दोनों पक्षों के बीच “लेटर ऑफ इंटेंट” पर बनी सहमति का हम स्वागत करते हैं…यह खुशी का विषय है कि चिली के लोगों ने योग को स्वस्थ जीवनशैली के रूप में अपनाया है. चिली में 4 नवंबर को राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. हमने चिली में आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में भी सहयोग बढ़ाने पर विचार किया.’

निधि तिवारी

भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 कहा- ‘…इस बिल से ऐसा लगता है कि एक ही मज़हब को निशाना बनाया जा रहा है… वक्फ को निशाना बनाना अफसोस की बात है क्योंकि ऐसा लगता है कि केवल हमारे खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है…’

निधि तिवारी

अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौजूद हैं. आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

निधि तिवारी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर कहा- ‘सरकार अगर तैयार है तो हम भी तैयार है. JPC में विपक्ष के सांसदों और हम लोगों द्वारा जो शंकाएं जाहिर की गई थीं आज भी हम उसी बात पर खड़े हैं… हमें भरोसा है कि इस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है… धार्मिक आजादी और धार्मिक क्षेत्र पर अतिक्रमण करने का काम सरकार का नहीं है… हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.’

निधि तिवारी

BSNL कार्यालय परिसर के पीछे आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा- ‘शिवसेना वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन कर रही है। विपक्ष इस विधेयक का विरोध करके केवल वोट की राजनीति कर रहा है…’

निधि तिवारी

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘हमारा मुद्दा यह है कि कलकत्ता उच्च न्यायालयों के कूड़ाघर में नहीं बदलना चाहिए. सभी संदिग्ध न्यायाधीशों को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जा रहा है. हम न्यायमूर्ति दिनेश शर्मा के कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं…हम इसे जारी नहीं रहने देंगे.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम इस क्षेत्र में एक दूसरे की जरूरतों के अनुसार रक्षा औद्योगिक विनिर्माण और सप्लाई चेन तैयार करने के लिए आगे बढ़ेंगे…वैश्विक स्तर भारत और चिली सहमत है कि सभी तनावों और विवादों का समाधान बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए…’

निधि तिवारी

पादरी बजिंदर सिंह यौन उत्पीड़न मामले में मोहाली कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं जज साहब का, अपने वकील का धन्यवाद करती हूं. कोर्ट ने मुझे इंसाफ दिलाया है। मैं इसके लिए आभारी हूं…’

निधि तिवारी

भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर कहा- ‘…इसका(वक्फ संशोधन बिल) हिंदू, मुसलमान या सिख, ईसाई से कोई लेना-देना नहीं है… जब-जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस ने केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हुए वक्फ में संशोधन करके मुसलमानों को बरगलाने का प्रयास किया… JPC की 60 बैठकें हो चुकी हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा- ‘मार्च के महीने में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पावर कट की समस्या बनी हुई है… यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है. दिल्ली में पिछले 10 साल से लगातार 24 घंटे बिजली आ रही है. केंद्र सरकार के अपने आंकड़े ये बात बताते हैं… भाजपा की इतनी अक्षमता है कि उन्हें सरकार बनाए सवा महीना हुआ है और इतने में ही उन्होंने दिल्ली की अच्छी बिजली व्यवस्था बिगाड़ दी है. आज इस मुद्दे को हम दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे…’

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट’ के दौरान खेला क्रिकेट

निधि तिवारी

नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक इमारत में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

निधि तिवारी

बेंगलुरु में कचरा संग्रहण शुल्क को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा- ‘कर्नाटक सरकार देश के लिए कचरा बन गई है. राज्य सरकार कंगाल हो गई है, दिवालिया हो गई है. आज कर्नाटक में इतनी महंगाई है और ऊपर से यह ‘कचरा कर’ लगाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं.’

निधि तिवारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘…भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए. भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है… समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है… भाजपा पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं… इस देश ने वह समय भी देखा है जब प्रशासन के गलत फैसले के कारण भारत की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ खाई पैदा की गई है…’

निधि तिवारी

मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

निधि तिवारी

उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘लोगों को काफी लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि उन स्थानों के नाम, वहां की जनभावनाओं के अनुरूप, वहां की संस्कृति के अनुरूप होने चाहिए… हमारे राज्य का जो स्वरूप, देवभूमि है उसके अनुरूप नाम होने चाहिए. लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप सभी के जो सुझाव आए थे उसके अनुसार नए नामों की घोषणा की गई है जिसका लोगों ने भी स्वागत किया है.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा-‘इस बिल को चर्चा का हिस्सा बनने दीजिए और इसमें बहुत सारी खामियां है. जब ये JPC में गया तो जो संशोधन होने चाहिए थे वो नहीं हुए बल्कि और संशोधन हो गए और ये देश जिस तरह से चलता है उसके हिसाब से नहीं है. इस पर जब चर्चा होगी तो बात होगी… ये निश्चित तौर पर देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए सही नहीं है.’

निधि तिवारी

‘…भारत में संपत्ति का संकेंद्रण 5% लोगों के हाथ में है संविधान की धारा 38(2) और 39(C) कहती है इसे खत्म करो तो इस पर कब बिल आप ला रहे हैं?…’ – मनोज झा, RJD सांसद

निधि तिवारी

भागलपुर दंगा कांग्रेस के समय में हुआ, राजद की सरकार आई तो जंगलराज आया- संजय झा, JDU सांसद

निधि तिवारी

संसद में बोले शिवराज सिंह चौहान

निधि तिवारी

‘भाजप जब से सत्ता में आई है उसका उद्देश्य रहा है कि कैसे इस देश में आपसी सद्भाव बिगड़े’ – वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा सांसद राम गोपाल यादव

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘JDU और नीतीश कुमार जी को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है वो अपने गिरेबान में झांक के देखें. उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किया? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया… नीतीश कुमार जी ने पिछले 20 वर्षों में मुसलमानों के हक और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है वो देश में आजादी के बाद किसी राज्य में आज तक किसी सरकार ने नहीं किया…’

निधि तिवारी

मेहसाणा में देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, एक महिला पायलट घायल

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुलाकात

निधि तिवारी

‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पवित्र रमजान के महीनें को भी इबादत की जगह सियासत बना दिया’- भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा- ‘पूरा देश प्रतीक्षा कर रहा है कि वक्फ संशोधन बिल शीघ्र से शीघ्र पास हो. कुछ लोग इस बिल को लेकर गफलत फैलाना चाहते हैं. यह बिल वक्फ को मजबूत बनाएगा, पारदर्शिता लाएगा… इसका विरोध राजनीतिक कारणों से हो रहा है जबकि यह बिल मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए है.’

निधि तिवारी

JDU नेता अभिषेक झा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- ‘…देश में इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जिसमें विपक्ष ने कंफ्यूजन का फायदा उठाने का प्रयास किया है. कैसे भावनाओं को भड़काया जाए, लोगों के बीच द्वेष फैले और उसका राजनीतिक लाभ विपक्ष के लोगों को मिले यह विपक्ष प्राथमिकता में शामिल है.’

निधि तिवारी

धोलाहाट के पाथर प्रतिमा गांव में हुए विस्फोट पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा- ‘…मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि बंगाल में हर 2-3 महीने में ऐसी घटनाएं होंगी. ममता बनर्जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है… आजादी के बाद से बंगाल ने कभी इतना अक्षम गृह मंत्री नहीं देखा.’

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- ‘कहां बहस और चर्चा की बात हो रही है या किस लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का या संसदीय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है? (सदन में) नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है, माइक बंद कर दिए जाते हैं… सारी संसदीय परंपराओं को ध्वस्त किया जा रहा है… विपक्ष को अपनी आवाज उठाने की अनुमित ही नहीं है.’

निधि तिवारी

चिली गणराज्य के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक दिल्ली पहुंचे. उन्हें इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

निधि तिवारी

कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है.

निधि तिवारी

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भारत में चुनाव सुधारों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें विशेष रूप से मतदाता फोटो पहचान पत्र (IPIC) के सत्यापन पर ध्यान केंद्रित किया गया.

निधि तिवारी

दार्जिलिंग SP प्रवीण प्रकाश ने कहा- ‘अभी स्थिति नियंत्रण में है. हम इसमें शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान करेंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इस घटना में हमारे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए…हमने इस घटना में 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है…’

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टायर जलाने और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद खारीबाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Exit mobile version