Delhi: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज का आखिरी दिन रहा. अब दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला. बजट सत्र के दूसरे फेज के दौरान दोनों सदनों में गहन चर्चा और बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल पास कर दिया गया.
संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार, 4 अप्रैल की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर आज पुलिस ने प्रदेश के कई शहरों में फ्लैग मार्च किया. नमाज से पहले लखनऊ, कानपुर, संभल सहित प्रदेश के कई जिलो में सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ASP श्रीश चंद्र ने बताया- ‘यह रूट मार्च सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है साथ ही आज की नमाज भी है जिसे सकुशल संपन्न कराया जाएगा और रामनवमी के जुलूस के लिए भी व्यवस्था लागू की गई है. सभी त्योहार सकुशल संपन्न हों यह सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही CCTV और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए सभी पोस्ट पर नजर रखी जा रही है और कोई आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर जांच की जा रही है.’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है. इस पर अभी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने बाकी हैं और फिर इसे कानूनी लड़ाई से गुजरना होगा. हम वही करेंगे जो संवैधानिक है… संसद में पारित संशोधन विधेयक असंवैधानिक है…’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है। इस पर अभी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने बाकी हैं और फिर इसे कानूनी लड़ाई से गुजरना होगा। हम वही करेंगे जो संवैधानिक है… संसद में पारित संशोधन विधेयक असंवैधानिक है…” pic.twitter.com/QZVME1eNP4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ ज्ञानस्थली का उद्घाटन किया
#watch | सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ ज्ञानस्थली का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/1Hff6lcrVr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा- ‘ऐसा नहीं होना चाहिए. यह अल्पसंख्यकों, मुसलमानों की संस्था है और इसे इस तरह से बुलडोज़ करना और राज्यसभा में पारित करना, मैं समझती हूं कि यह डाका डालने के बराबर है, जो बहुत गलत है जो नहीं होना चाहिए.’
#watch | श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए। यह अल्पसंख्यकों, मुसलमानों की संस्था है और इसे इस तरह से बुलडोज़ करना और राज्यसभा में पारित करना, मैं समझती हूं कि यह डाका डालने के बराबर है, जो बहुत गलत है जो नहीं होना… pic.twitter.com/J5m59pa6Gz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के प्रधानमंत्री और राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद की स्थिति पर चर्चा की, जिसमें म्यांमार को मानवीय सहायता, आपदा राहत और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारत द्वारा किए जा रहे प्रयास शामिल हैं. वरिष्ठ जनरल ने भारत के सहायता प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में भारत इस संकट के समय में म्यांमार के साथ खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर अधिक भौतिक सहायता और संसाधन तैनात करने के लिए तैयार है- विदेश मंत्रालय
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के प्रधानमंत्री और राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
दोनों नेताओं ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद की स्थिति पर चर्चा की, जिसमें म्यांमार को मानवीय… pic.twitter.com/Cb5YgFZFft
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेला-2025 में भाग लिया.
#watch अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेला-2025 में भाग लिया। pic.twitter.com/nfvBbFD74X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
वक्फ संरक्षण संयुक्त मंच के बैनर तले मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
#watch कोलकाता: वक्फ संरक्षण संयुक्त मंच के बैनर तले मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/xvqFa67UGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
केंद्रीय कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है. महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में करीब 1247 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट की ब्रीफिंग की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
केंद्रीय कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में… pic.twitter.com/g62Dnkgs4H
लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया
#budgetsession2025 #loksabha adjourned sine die. @ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/VrTMIVfmtX
— SansadTV (@sansad_tv) April 4, 2025
JDU सांसद संजय झा ने कहा- ‘ममता बनर्जी अपना बंगाल बचा लें… वक्फ बिल वक्फ संपत्ति का जो कुप्रबंधन था उसके लिए लाया गया… बिहार में जो जाति जनगणना हुई उसमें पसमांदा मुसलमान, अंसारी, मंसूरी सब हैं इन सभी समुदायों को इस बिल से लाभ होगा क्योंकि उनके प्रतिनिधि भी इस बोर्ड में होंगे। इसके प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया गया है…’
#watch| दिल्ली: JDU सांसद संजय झा ने कहा, “वे(ममता बनर्जी) अपना बंगाल बचा लें… वक्फ बिल वक्फ संपत्ति का जो कुप्रबंधन था उसके लिए लाया गया… बिहार में जो जाति जनगणना हुई उसमें पसमांदा मुसलमान, अंसारी, मंसूरी सब हैं इन सभी समुदायों को इस बिल से लाभ होगा क्योंकि उनके प्रतिनिधि भी… pic.twitter.com/TzqQ1OBXhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
‘हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं…’- संजय राउत के बयान पर बोले बीजेपी नेता नितेश राणे
“हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं…”- संजय राउत के बयान पर बोले बीजेपी नेता नितेश राणे#waqfbillamendment #niteshrane #sanjayraut #bjp #pakistan #vistaarnews pic.twitter.com/wYmvbgdpvf
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
बैंकॉक में पीएम मोदी और बांग्लादेश के प्रशासक मोहम्मद यूनुस के बीच हुई बैठक
बैंकॉक में पीएम मोदी और बांग्लादेश के प्रशासक मोहम्मद यूनुस के बीच हुई बैठक#narendramodi #bangladesh #muhammadyunus #bangkok #vistaarnews pic.twitter.com/yzaZNOaDPg
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया.
#watch पटना, बिहार: RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया। pic.twitter.com/FEI9nvMfvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- ‘…हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देख रहे हैं. मेरा मानना है कि स्वस्थ नीतीश कुमार ऐसा फैसला नहीं ले सकते. यह निश्चित रूप से अस्वस्थ नीतीश कुमार द्वारा लिया गया फैसला है.’
#watch | पटना, बिहार: RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, “…हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देख रहे हैं। मेरा मानना है कि स्वस्थ नीतीश कुमार ऐसा फैसला नहीं ले सकते। यह निश्चित रूप से अस्वस्थ नीतीश कुमार द्वारा लिया गया फैसला है।” pic.twitter.com/RqkYmFyIWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं. लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह(वक्फ संशोधन विधेयक) गरीब मुसलमानों और महिलाओं के जीवन में, मुस्लिम समाज के लिए कितना उपयोगी है. जो लोग आज तक लूट रहे थे, उन्हीं को ज्यादा तकलीफ है.’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं। लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह(वक्फ संशोधन विधेयक)… pic.twitter.com/uCZnIEKBrg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
MDMK सांसद वाइको ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा- ‘यह अलोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष विरोधी, संघीय व्यवस्था विरोधी विधेयक है, इसलिए हमने इसका विरोध किया लेकिन उन्हें बहुमत मिला और उन्होंने विधेयक पारित कर दिया.’
#watch | दिल्ली: MDMK सांसद वाइको ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा, “यह अलोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष विरोधी, संघीय व्यवस्था विरोधी विधेयक है, इसलिए हमने इसका विरोध किया लेकिन उन्हें बहुमत मिला और उन्होंने विधेयक पारित कर दिया।” pic.twitter.com/hirGlJFf1t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना में भूखंडों के पंजीकरण का उद्घाटन किया, जो 6,500 करोड़ रुपये की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित है.
#watch उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना में भूखंडों के पंजीकरण का उद्घाटन किया, जो 6,500 करोड़ रुपये की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित है। pic.twitter.com/CcBSk4OXcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों’ पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने “भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों” पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
JDU से हाल ही में हुए इस्तीफों पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘नीतीश कुमार जी की मानसिक स्थिति इस समय बहुत अच्छी नहीं है. उनकी पार्टी में 90% नेता SC/ST के खिलाफ हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े हुए हैं… जिस दिन बिहार में वोटिंग होगी, उस दिन शाम 5 बजे के बाद भाजपा को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं पड़ेगी… JDU अब नीतीश जी के हाथ में नहीं है…’
#watch JDU से हाल ही में हुए इस्तीफों पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश कुमार जी की मानसिक स्थिति इस समय बहुत अच्छी नहीं है। उनकी पार्टी में 90% नेता SC/ST के खिलाफ हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े हुए हैं… जिस दिन बिहार में वोटिंग होगी, उस दिन शाम 5 बजे के बाद… pic.twitter.com/otBDlzv8iA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- ‘इस संशोधन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा. अभी इसका फायदा किसी गरीब को नहीं मिल रहा है. वक्फ की संपत्ति को बेचते रहे हैं. आज इसमें बहुत बड़ा सुधार का काम हुआ है. अब देश की वक्फ की संपत्ति का पंजीकरण होगा. इस बिल को लाने का खास उद्देश्य था कि इसकी संपत्ति का सही इस्तेमाल हो और गरीबों को फायदा मिले… ये एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. इसका स्वागत करना चाहिए। इस विधेयक का समर्थन देश के धर्मगुरु भी कर रहे हैं.’
#watch दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “इस संशोधन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा। अभी इसका फायदा किसी गरीब को नहीं मिल रहा है। वक्फ की संपत्ति को बेचते रहे हैं। आज इसमें बहुत बड़ा… pic.twitter.com/W89VPMwv65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री ने कहा- ‘बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी बिम्सटेक नेताओं के साथ. हम विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हमारी कोशिशें लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा, “बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी बिम्सटेक नेताओं के साथ। हम विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। हमारी कोशिशें लोगों के जीवन… pic.twitter.com/m6OVyo84vW
‘खड़गे साहब आपको कांग्रेस ने सीएम नहीं बनाया कर्नाटक में…’ – केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
“खड़गे साहब आपको कांग्रेस ने सीएम नहीं बनाया कर्नाटक में…”- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले#ramdasathawale #waqfbill #rajyasabha #waqfboard #vistaarnews pic.twitter.com/kHSoa8KkeI
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
खंडवा में एक कुएं में सफाई के लिए उतरे आठ लोगों की मौत पर CM मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश | खंडवा में एक कुएं में सफाई के लिए उतरे आठ लोगों की मौत पर CM मोहन यादव ने जताया दुख#madhyapradesh #mpnews #khandwa #accident #mohanyadav @DrMohanYadav51 @anshikaaadubey pic.twitter.com/b2KVO0Pwch
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
“खड़गे साहब आपने मुझे मंत्री नहीं बनाया इसलिए इधर आया मैं…”- जब राज्यसभा में बोले रामदास आठवले
“खड़गे साहब आपने मुझे मंत्री नहीं बनाया इसलिए इधर आया मैं…”- जब राज्यसभा में बोले रामदास आठवले#ramdasathawale #waqfbill #rajyasabha #waqfboard #vistaarnews pic.twitter.com/vzCCuuD9xe
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
“इतनी हो गई है रात…मैं कर रहा हूं वक्फ बिल पर बात…”- जब राज्यसभा में देर रात शायरी करने लगे रामदास आठवले
“इतनी हो गई है रात…मैं कर रहा हूं वक्फ बिल पर बात…”- जब राज्यसभा में देर रात शायरी करने लगे रामदास आठवले#ramdasathawale #waqfbill #rajyasabha #waqfboard #vistaarnews pic.twitter.com/viB1lnPven
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
“लालू जी कोई बच्चे नहीं थे उस वक्त…”- राज्यसभा में RJD सांसद मनोज झा और अमित शाह में हुई तीखी बहस
“लालू जी कोई बच्चे नहीं थे उस वक्त…”- राज्यसभा में RJD सांसद मनोज झा और अमित शाह में हुई तीखी बहस#waqfbill #rajyasabha #manojjha #amitshah #laluyadav #waqfboard #vistaarnews https://t.co/UjKqM4FZoX pic.twitter.com/ORfObz5yKd
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
“साहब आप सरकार से इतना डरेंगे तो कैसा होगा?…”- राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को बोले कांग्रेस अध्यक्ष
“साहब आप सरकार से इतना डरेंगे तो कैसा होगा?…”- राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को बोले कांग्रेस अध्यक्ष#waqfbill #rajyasabha #mallikarjunkharge #jagdeepdhankar #waqfboard #vistaarnews pic.twitter.com/WRZ37U18j9
— Vistaar News (@VistaarNews) April 4, 2025
छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन सुबह की आरती की जा रही है
#watch दिल्ली: छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन सुबह की आरती की जा रही है। pic.twitter.com/zf51YcyD9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल आंग ह्लाइंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल आंग ह्लाइंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/PLnUeukhgB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा: “महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कार्यों ने… pic.twitter.com/a2FHGEYXsc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025